scorecardresearch
 

एक्शन में योगी सरकार, अतीक और उसके भाई की 20 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

योगी सरकार एक बार फिर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 20 करोड़ की एक और चोट देने की तैयारी कर रहा है. जो दो संपत्तियां चिन्हित की गई है. वो अतीक अहमद की चकिया इलाके में है और अशरफ की झलवा में है. इन बेशकीमती जमीनों की कीमत 20 करोड़ आंकी गई है.

Advertisement
X
पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद (File Photo)
पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद (File Photo)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसके तहत पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के साथ ही उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ की और संपत्तियों को चिन्हित किया गया है. दोनों की चकिया व जलवा स्थित संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा.

Advertisement

इसके लिए पुलिस की तरफ से डीएम को रिपोर्ट भेज कर अनुमति मांगी गई है. योगी सरकार एक बार फिर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को 20 करोड़ की एक और चोट देने की तैयारी कर रहा है. जो दो संपत्तियां चिन्हित की गई है. वो अतीक अहमद की चकिया इलाके में है और अशरफ की झलवा में है.

इन बेशकीमती जमीनों की कीमत 20 करोड़ आंकी गई है, जिसमें माफिया अतीक अहमद की जमीन की कीमत लगभग 6 करोड़ और उसके भाई अशरफ के झलवा इलाके में 14 करोड़ की जमीन बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, यह संपत्तियां अपराध से अर्जित की गई हैं, ऐसे में इन संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की तैयारी है.

पुलिस ने संपत्तियों को कुर्क करने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है. अनुमति मिलने पर कुर्की की ये कार्रवाई शुरू की जाएगी. इससे पहले अतीक अहमद की लखनऊ में करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी. लखनऊ के गोमती नगर के विजय खंड में अतीक अहमद के नाम पर 400 वर्ग मीटर जमीन है. 

Advertisement

इसके साथ ही भैंसोरा में करीब 51 बिस्वा जमीन का भी पता चला है. दोनों जमीनों की अनुमानित कीमत करीब 35 करोड़ रुपए बताई गई. इनमें एक संपत्ति व्यावसायिक और दूसरी आवासीय. पिछले महीने 14 सितंबर को लखनऊ के सीतापुर रोड पर स्थित 8 करोड़ का अतीक अहमद का बंगला कुर्क कर लिया गया था. 

प्रदेश में अब तक बाहुबली अतीक अहमद के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है. अतीक अहमद और उसके गुर्गों की अब तक एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. अतीक अहमद के खिलाफ 98 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बाहुबली अतीक अहमद इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है.

 

Advertisement
Advertisement