scorecardresearch
 

कुंभ मेलाः प्रयागराज में वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया खास आइलैंड

प्रयागराज में इस बार कुंभ मेले का आकर्षक आधुनिकता के साथ सनातन परंपरा को बनाए रखने का है. कुंभ के लिए की गई जोरदार तैयारियों में तैरता हुआ आइलैंड भी बेहद खास है जो वीवीआईपी गेस्ट के लिए बनाया गया है.

Advertisement
X
प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए खास आइलैंड (फोटो-आशुतोष)
प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए खास आइलैंड (फोटो-आशुतोष)

Advertisement

सनातन धर्म में आस्था का केंद्र कुंभ इस बार प्रयागराज में आधुनिकता से संगम कर रहा है. योगी सरकार ने प्रयागराज में कुंभ के लिए जो तैयारियां की है वह अभूतपूर्व है. इसीलिए लाखों करोड़ों की तादात में दुनियाभर से सैलानी और श्रद्धालु संगम किनारे आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. एक से एक तकनीक इस बार प्रयागराज में देखने को मिल रही है. जिस जगह पर गंगा और यमुना का संगम होता है वहां प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई है कि मानो पानी के ऊपर पूरा आइलैंड तैर रहा हो.

फ्लोटिंग जेट्टी तकनीक (floating Jetty techniques) से संगम के ऊपर एक पूरा तैरता हुआ आइलैंड बनाया गया है. इस आइलैंड में वीआईपी श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने के लिए दो कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं. प्लास्टिक के डिब्बों के बीच के इस इलाके में गंगा और यमुना का पानी है और नीचे रेत. बहते हुए पानी पर तैरते इस आइलैंड में संगम के बहते हुए पानी की धार में वीआईपी श्रद्धालु डुबकी लगा सकते हैं.

Advertisement

खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रयागराज दौरे के दौरान इसी तैरते हुए आइलैंड पर आस्था की डुबकी लगाई थी. कुंभ मेले में शासन की ओर से तैनात पीआरओ एसके सिंह के मुताबिक योगी सरकार ने कुंभ के लिए अद्भुत तैयारियां की हैं जिसमें अध्यात्म के साथ आधुनिकता लोगों को भा रही है. एसके सिंह के मुताबिक देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री समेत तमाम वीआईपी लोगों के लिए यह फ्लोटिंग आइलैंड बनाया गया है.

यहां पर बड़ी तादाद में जल पुलिस की भी तैनाती की गई है ताकि किसी भी हादसे से लोगों की जान बचाई जा सके. इस तैरते हुए आइलैंड को पहले लोगों की जान बचाने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह वीआईपी श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए आस्था की डुबकी लगाने का एक स्रोत बन गया है.

Advertisement
Advertisement