उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि भगवान को 'प्रसाद' चढ़ाने पर रोक नहीं लग सकती. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार 2019 कुंभ मेले के दौरान भांग के इस्तेमाल की अनुमति जारी रखेगी, इस पर मंत्री ने यह टिप्पणी की. दरअसल, नंद गोपाल गुप्ता से एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया था कि क्या भगवान को 'प्रसाद' चढ़ाने पर किसी तरह का प्रतिबंध है.
यूपी सरकार की तरफ से नंद गोपाल गुप्ता गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर व गोवा के लोगों को प्रयागराज (इलाहाबाद) में कुंभ मेला में आमंत्रित करने के लिए गोवा में थे. यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के इस्तेमाल का समर्थन करती है जो इस आयोजन के दौरान नियमित तौर पर नागा साधुओं द्वारा इस्तेमाल होते हैं.
इस सवाल पर नंद गोपाल गुप्ता ने कहा, 'यह धार्मिक निष्ठा का कार्यक्रम है. हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी को असुविधा नहीं हो. हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि कुंभ भव्य हो और किसी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हों.'
कुंभ मेले में देश व विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु जमा होते हैं. पिछला कुंभ प्रयागराज में 2013 में आयोजित किया गया था. इस साल यह जनवरी से मार्च 2019 में आयोजित होगा.