प्रयागराज में गंगा नदी उफान पर है. गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से प्रयागराज के निचले इलाके पानी में डूब गए. यहां से दर्जनों लोगों को निकाला गया है. प्रशासन इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कई मकान पानी में डूब गए हैं. कुछ लोग अभी भी इन इलाकों में फंसे हुए हैं. इन्हें नाव के जरिये मदद पहुंचाई जा रही है.
Prayagraj: Buildings in low-lying areas of the city continue to be partially submerged due to a rise in the water level of river Ganga. pic.twitter.com/rqStThQguF
— ANI UP (@ANINewsUP) September 22, 2019
प्रयागराज में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण शहरी इलाकों और कई गांवों में पानी घुस गया है. इस वजह से हजारों घर डूब गए हैं. इन घरों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.
वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से खतरे की निशान की ओर बढ़ रहा है. दोनों नदियों के रौद्र रूप धारण करने से निचले इलाकों में हड़कंप मचा है. दो दर्जन से ज्यादा मोहल्ले और 50 के करीब गांव बाढ़ की चपेट में हैं. हजारों की संख्या में लोगों का पलायन हुआ है. कुछ बेघर हुए लोग राहत शिविरों में पहुंचने लगे हैं.
जलस्तर बढ़ने से दारागंज, छोटा बघाड़ा, चांदपुर सलोरी, सलोरी, शिवकुटी, तेलियरगंज, मेहंदौरी, रसूलाबाद, बेली गांव, बेली कछार, राजापुर, नेवादा, गौसनगर, करैलाबाग, नैनी, झूंसी और फाफामऊ के कछारी इलाकों में मुसीबत खड़ी हो रही है. हजारों घरों में पानी घुस गया है. जिला प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए रखा है. बचाव कार्य के लिए सभी टीमें अलर्ट हैं.
.