scorecardresearch
 

Prayagraj: नाव पर हुक्का-नॉन वेज पार्टी करने वालों की हुई पहचान, पुलिस ने दर्ज किया केस

प्रयागराज में नाव पर बैठकर हुक्का और नॉनवेज पार्टी करने वालों की पहचान हो गई है. दारागंज थाना पुलिस ने हस्सान और फैजान के साथ ही आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. केस दर्ज होने के बाद हस्सान और फैजान फरार हो गये, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.

Advertisement
X
नाव में पार्टी करते हुए हस्सान और फैजान को पुलिस तलाश रही है
नाव में पार्टी करते हुए हस्सान और फैजान को पुलिस तलाश रही है

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नाव पर बैठकर हुक्का और नॉनवेज पार्टी करने वालों की पहचान हो गई है. दारागंज थाना पुलिस ने हस्सान और फैजान को मामले में नामजद किया है. पुलिस ने इन दोनों के साथ ही आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Advertisement

नामजद दोनों आरोपी हस्सान और फैजान घर छोड़कर फरार हैं. बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर नाव पर हुक्का पीते और नॉनवेज बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो दारागंज के नागवासुकी इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में एक नाव पर 8 लोग बैठे हुए हैं. सफेद शर्ट पहना एक युवक हुक्का पीता हुआ नजर आ रहा है. नाव पर ही चिकन भूना जा रहा है.

नाव पर ही एक अलग भगोने में मीट भी रखा हुआ है. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने दारागंज पुलिस को आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. दारागंज थाना पुलिस ने हस्सान और फैजान को मामले में नामजद किया है. 

गौरतलब है कि प्रयागराज शहर को धर्मनगरी के तौर पर जाना जाता है लेकिन अब यहां गंगा नदी में नाव पर बैठकर हुक्का पीते और नॉनवेज पकाते हुए कुछ लोगों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी इस समय उफान पर है जिससे बाढ़ ने तबाही मचा रखी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement