scorecardresearch
 

Prayagraj Violence: ताकि फिर शुक्रवार को न हो पथराव... प्रयागराज में गली में रखी ईंटों को प्रशासन ने हटवाया

प्रयागराज में पिछली जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में पत्थरबाजी हुई थी. काफी प्रदर्शनकारी एकत्र हो गए थे. लेकिन इस बार प्रशासन ने आगामी शुक्रवार को देखते हुए एहतियात बरती है. लिहाजा इस इलाके से ईंट-पत्थर हटवा दिए हैं.

Advertisement
X
प्रयागराज के अटाला इलाके में JCB से ईंट-पत्थरों को हटाया गया
प्रयागराज के अटाला इलाके में JCB से ईंट-पत्थरों को हटाया गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे
  • अटाला इलाके में एकत्र हुए थे प्रदर्शनकारी

नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हिंसा हुई थी. प्रयागराज के अटाला इलाके में जुमे की नमाज अदा करने के बाद लोग इकट्ठा हो गए थे, जमकर नारेबाजी करने के बाद पथराव किया गया था. 

Advertisement

हिंसक प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. अब एक बार फिर से शुक्रवार आने वाला है. ऐसे में प्रशासन बेहद सावधानी बरत रहा है. लिहाजा अटाला इलाके की गलियों में रखे मलबे, ईंट-पत्थर को नगर निगम ने हटा दिया है.

निगम की टीम मंगलवार को जेसीबी लेकर पहुंची थी. इस दौरान गलियों में मलबे के तौर पर रखे ईंट-पत्थर को हटाया गया. क्योंकि प्रशासन अगले शुक्रवार को देखते हुए एहतियात बरत रहा है. क्योंकि पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इन्हीं गलियों से उपद्रवियों ने पुलिस और प्रशासन पर पत्थरबाजी की थी.

हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे. पत्थरबाजी में एडीजी ज़ोन प्रयागराज़ प्रेम प्रकाश घायल हो गए थे. इसके अलावा डीएम संजय खत्री के गनर को भी चोटें आई थीं. हिंसा के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया था. जावेद प्रयागराज के अटाला में रहता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement