scorecardresearch
 

शरद पवार लखनऊ में फूंकेंगे चुनावी बिगुल

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. पांच मार्च को एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार लखनऊ में उप्र विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल फूंकेंगे. लखनऊ में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश भर के पार्टीजनों को पवार संबोधित करेंगे और उन्हें दिशा-निर्देश देंगे.

Advertisement
X
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार
एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार

Advertisement

उत्तर प्रदेश में पिछले कई वर्षो से क्षेत्रीय राजनीतिक दलों का बोलबाला है. इस बीच राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने भी सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया, बावजूद इसके यह दल सत्ता के करीब नहीं पहुंच सके.

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और वर्तमान में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकारों का शासन देख चुकी यहां की जनता को ईमानदार, जनभावनाओं से जुड़़े, किसान हित एवं विश्वसनीय राजनीतिक दल की तलाश है. ऐसा कहने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार अपने दल को उत्तर प्रदेश की सत्ता के लिए बिल्कुल फिट पाते हैं.

अपनी नीतियां स्पष्ट करते हुए पवार ने कहा, 'अगर यूपी की जनता हमें सत्ता की चाभी सौंपती है तो हम महाराष्ट्र मॉडल पर यूपी को भी विकसित करेंगे. महाराष्ट्र में हमारे द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार किसानों, महिलाओं का ध्यान रखते हुए स्थानीय निकायों का विकास करेंगे.' बकौल पवार, उत्तर प्रदेश में काम करने के लिए उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के.के. शर्मा पूरी निष्ठा के साथ काम में जुटे हैं.

Advertisement

यूपी के 75 जिलों में NCP ने बनाए संगठन
शर्मा ने कहा कि, 'हमारी पार्टी का संगठन प्रदेश के सभी 75 जिलों में बन चुका है और सभी लोग सक्रिय हैं. पार्टी से जुड़े सभी लोगों के अंदर पवार जी की नीतियों को लेकर काफी उत्साह है, और यही कारण है कि यूपी में विकास करने की हमारी मंशा को हिम्मत मिली है.' उन्होंने बताया कि अंदरखाने पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी है. उन्होंने बताया कि यूपी में वर्ष-2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनसीपी सभी सीटों पर पूरी गर्मजोशी के साथ उतरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है.

पांच मार्च को फूंका जाएगा चुनावी बिगुल
शर्मा ने बताया, 'पांच मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार लखनऊ में उप्र विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल फूंकेंगे. लखनऊ में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश भर के पार्टीजनों को पवार संबोधित करेंगे और उन्हें दिशा-निर्देश देंगे.' बतौर शर्मा, एनसीपी जल्द ही पूर्वांचल के बलिया से 7, रेसकोर्स रोड (नई दिल्ली) तक रथयात्रा निकालेगी. यह यात्रा सभी जिलों से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी और वहां अपने वायदों को पूरा न करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगेगी.

Advertisement

जनहित से जुड़े विषयों पर काम करेगी NCP
उन्होंने बताया कि रथयात्रा में करीब तीन महीने लगेंगे. जनहित के मुद्दों को लेकर जल्द ही उनकी पार्टी बसपा प्रमुख मायावती समेत अन्य नेताओं पर हमला बोलेगी. पवार को वर्तमान में सभी राजनेताओं से अलग और विश्वसनीय नेता मान रहे शर्मा ने कहा, 'वह उत्तर प्रदेश को महाराष्ट्र मॉडल पर विकसित करना चाहते हैं. जनहित से जुड़े तमाम विषयों को लेकर शरद पवार काम करना चाहते थे, लेकिन उनके उन विषयों को कांग्रेस ने दबा दिया.' शर्मा ने कहा कि शरद के पास उत्तर प्रदेश के विकास का पैमाना काफी सुंदर है और वह जनता के लिए ही शासन करने की मंशा रखते हैं. यही कारण है कि वह एनसीपी की नीतियों से प्रभावित होकर उप्र में काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement