राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वाराणसी पहुंचे हैं. राष्ट्रपति अपने विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनकी आगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की.
राष्ट्रपति बनारस रेल इंजन कारखाना के गेस्ट हाउस में रुकेंगे. राष्ट्रपति शाम को 5:50-6:20 बजे काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन करेंगे. इसके बाद वह 6:30-7:00 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे.
Governor of Uttar Pradesh Smt Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath receiving President Kovind on his arrival at Varanasi, Uttar Pradesh today. pic.twitter.com/68it0C0B1v
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 13, 2021
राष्ट्रपति का 14 तारीख को सोनभद्र और मिर्जापुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके तहत सोनभद्र के बभनी ब्लॉक के चक चपकी स्थित सेवा समर्पण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वह भाग लेंगे.
सरकारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति का मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद 15 मार्च को राष्ट्रपति एक निजी अखबार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद वह दिल्ली रवाना होंगे. राष्ट्रपति की आगवानी करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं.