scorecardresearch
 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे वाराणसी, बाबा काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वाराणसी पहुंचे हैं. राष्ट्रपति अपने विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे, यहां उनकी आगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की.  

Advertisement
X
वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो-ट्विटर/ @rashtrapatibhvn)
वाराणसी पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो-ट्विटर/ @rashtrapatibhvn)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वाराणसी दौरा
  • बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे राष्ट्रपति
  • सोनभद्र और मिर्जापुर यात्रा का भी है प्लान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज वाराणसी पहुंचे हैं. राष्ट्रपति अपने विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनकी आगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की.  

Advertisement

राष्ट्रपति बनारस रेल इंजन कारखाना के गेस्ट हाउस में रुकेंगे. राष्ट्रपति शाम को 5:50-6:20 बजे काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन करेंगे. इसके बाद वह 6:30-7:00 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे.

राष्ट्रपति का 14 तारीख को सोनभद्र और मिर्जापुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके तहत सोनभद्र के बभनी ब्लॉक के चक चपकी स्थित सेवा समर्पण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वह भाग लेंगे.  

सरकारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति का मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके बाद 15 मार्च को राष्ट्रपति एक निजी अखबार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद वह दिल्ली रवाना होंगे. राष्ट्रपति की आगवानी करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं.

 

Advertisement
Advertisement