उत्तर प्रदेश में आगरा के बटेश्वर शहर में 12 साल की एक लड़की से मंदिर के पुरोहित ने कथित रूप से छेड़खानी की. पुलिस ने बताया कि मंदिर के पास बेलपत्र बेचने वाली लड़की को मंगलवार को पुरोहित लालच देकर सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसके साथ छेड़खानी की.
लड़की किसी तरह उसके चंगुल से भाग गई. उसने अपने मां-बाप को सारी बात बताई तो वे हैरान रह गए. वे कुछ लोगों के साथ मंदिर पहुंच गए. पुरोहित की पहचान अजीत गोस्वामी के रूप में हुई है. वह फरार है. मामले की जांच चल रही है.