छात्राओं को मोबाइल में अश्लील क्लिप दिखाकर छेड़ने वाले एक टीचर की पहले महिलाओं ने चप्पलों से जमकर पिटाई की, फिर पुलिस में शिकायत कर दी. बाद में आरोपी टीचर को जेल भेज दिया गया.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कलयुगी गुरुजी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोपपत्र तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही एसडीआई की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए कोतवाली प्रभारी ने आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया.
मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर के मोहल्ला वजीरगंज का है. वजीरगंज में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव उन्नाव के मोहल्ला आदर्श नगर में रहते हैं. आरोपी गुरुजी शरीर से विकलांग जरूर हैं, मगर शातिर दिमाग हैं. इसका नमूना उन्होंने स्कूल में पेश किया.
छात्राओं की शिकायत पर तकरीबन एक दर्जन महिलाएं स्कूल में घुस गईं. आरोपी शिक्षक से उनकी नोकझोंक हुई. उसके बाद एक महिला ने पहले थप्पड़ों से, फिर चप्पलों से उनकी पिटाई कर दी. नजारा देखक हतप्रभ दो महिला शिक्षामित्रों ने अधिकारियों को सूचना दी.
मौके पर पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि होने के बाद आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोपपत्र तैयार करने के निर्देश दिए. खंड शिक्षाधिकारी उपेंद्र तिवारी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया.