केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय देश के सभी जिलों के प्रधान से लेकर लोकसभा सदस्य तक का डाटा तैयार करा रहा है. इसमें गांव के प्रधान, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, निकायों के प्रमुख, एमएलए, एमएलसी, लोकसभा सदस्य, राज्य सभा सदस्यों का ब्यौरा एनआईसी के नए सॉफ्टवेयर के माध्यम से फीड किया जा रहा है.
इन जनप्रतिनिधियों के ताजातरीन फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी सहित पूरी जानकारी रहेगी. आगामी 20 जुलाई तक यह डाटा केंद्र सरकार ने तलब किया है. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनप्रतिनिधियों से सीधे संवाद कर विकास की जानकारी लेंगे. विकास कार्यों की योजनाएं बनाने में भी इन नेताओं की राय ली जाएगी. इसी दिन वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीआई) के तहत 3.16 लाख लोगों को पेंशन की सौगात देने का ऐलान होगा. जिसके तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले नागरिकों को पेंशन मिलेगी.
योजना 15 अगस्त 2014 से 14 अगस्त 2015 तक की अवधि के लिए होगी. दिल्ली और लखनऊ के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नई परिपाटी शुरू करने के लिए यह प्रयास करा रहे हैं.