scorecardresearch
 

यूपीः पीएम मोदी के कार्यक्रम में हंगामा, महिला ने की नारेबाजी, काला झंडा भी दिखाया

पीएम मोदी ने जैसे ही संबोधन शुरू किया, सबसे आगे की कतार में बैठी महिला अचानक उठ खड़ी हुई और गैलरी में आ गई. महिला ने पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने की कोशिश की और योगी-मोदी के खिलाफ नारे भी लगाए.

Advertisement
X
रैली में महिला ने दिखाया काला झंडा
रैली में महिला ने दिखाया काला झंडा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा की रीता यादव ने पीएम के कार्यक्रम में लगाए मोदी-योगी विरोधी नारे
  • सुरक्षाकर्मियों ने छीना काला झंडा, हंगामा करने वाली रीता को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे. पुलिस-प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद एक महिला ने कार्यक्रम में हंगामा किया और काले झंडे दिखाए.

Advertisement

हुआ ये कि पीएम मोदी की जनसभा में एक महिला आगे बैठी थी. पीएम मोदी ने जैसे ही संबोधन शुरू किया, सबसे आगे की कतार में बैठी महिला खड़ी अचानक उठ खड़ी हुई और गैलरी में आ गई. महिला ने पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने की कोशिश की और मोदी-योगी के खिलाफ नारे भी लगाए. गैलरी में पहुंची महिला को देख सुरक्षाकर्मी तत्काल उसकी तरफ लपके.

पीएम के कार्यक्रम में महिला ने किया हंगामा
पीएम के कार्यक्रम में महिला ने किया हंगामा

सुरक्षाकर्मियों ने महिला के हाथ से काला झंडा छीन लिया और उसे हिरासत में लेकर जनसभा स्थल से बाहर ले गए. हिरासत में ली गई महिला समाजवादी पार्टी (सपा) की रीता यादव बताई जा रही है. रीता यादव सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर किसी तरह पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंच गई थी. रीता यादव की ओर से नारेबाजी किए जाने और काला झंडा दिखाए जाने की कोशिश के बाद मौके पर हंगामा हो गया.

Advertisement

लोग कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे तो अफरा-तफरी मच गई. कार्यक्रम स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हालात को किसी तरह संभाला और भीड़ में फंसी महिलाओं को सहारा देकर किसी तरह वहां से निकाला. कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी के कारण दर्जनों कुर्सियां भी टूट गईं. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया.

 

Advertisement
Advertisement