प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया और वहां कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए. पीएम मोदी ने वाराणसी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस दीपावली देश के लोग देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को संदेश भेजें. उन्होंने बताया कि इसके लिए लोग 1922 पर मिस कॉल दे सकते हैं और 'नरेंद्र मोदी एप' के जरिये भी अपना संदेश भेज सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के लोगों को सेना के जवानों के संदेश भेजें ताकि उनके साथ एक आत्मीय और गौरवपूर्ण नाता बना रहे. पीएम ने 51 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन और रेलवे पटरियों को दोहरा करने समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत की.
पीएम मोदी ने वाराणसी ने कहा कि उनकी सरकार जो काम ठानती है उसे पूरा करके ही दम लेती है. उन्होंने कहा कि एनडीएन सरकार केवल शिलान्यास नहीं करती है और जिस काम का शिलान्यास करती है उसे तय वक्त पर पूरा भी करती है और आगे भी करती रहेगी.
प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मोदी का आठवां वाराणसी दौरा है. पीएम मोदी ने गैस पाइपलाइन परियोजना ‘उर्जा गंगा’ की शुरुआत की, जिसमें वाराणसी के निवासियों को दो साल के अंदर पाइप वाली कुकिंग गैस मुहैया कराने का वादा किया गया है. उसके बाद अगले एक साल में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
वाराणसी में पीएम ने कहा कि कई सालों के बाद सवा सौ करोड़ देशवासी सेना के जवानों को एहसास करा रहे हैं कि वे अकेले नहीं हैं. मोदी सेना के पराक्रम पर छोटी दिवाली मनाने का आभार जताते हुए कहा कि सेना के सम्मान से उन्हें बहुत खुशी हुई.
Hum Kashiwalon ne 'chhoti diwali' mana li, 29th September ko jab desh ki sena ne parakram kia toh pura Kashi jhum utha tha: PM Modi pic.twitter.com/QaXgwgOqLo
— ANI UP (@ANINewsUP) October 24, 2016
पीएम ने कहा कि योजनाएं जन-सामान्य के जीवन में बदलाव लाने के लिए होती हैं और सरकार यही सुनिश्चित कर रही है. मोदी ने कहा कि योजनाएं समय से पूरी हों, निर्धारित बजट में हो और हो सके तो समय और पैसे भी बचे, ऐसी कोशिश होनी चाहिए.