प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का एक दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान उनके बिजली और सड़क संबंधी महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू करने, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के भीतर एक ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने और एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना है.
प्रधानमंत्री के पिछले वर्ष मई में कार्यभार संभालने के बाद मंदिरों के इस शहर की यह उनकी तीसरी यात्रा होगी. इससे पहले वह करीब नौ महीने पहले बीते वर्ष 25 दिसंबर को यहां आए थे.
Preparations underway ahead of PM Narendra Modi's visit to Varanasi (Uttar Pradesh) pic.twitter.com/txUEBCaty6
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015
दो बार रद्द हो चुका है PM का दौरा मोदी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की एक टीम गत मंगलवार को ही शहर पहुंच गई थी.