scorecardresearch
 

LIVE: पीएम मोदी बोले, 'सांसद गांव को नहीं बल्कि गांव सांसद को गोद लेता है...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे. मोदी ने बड़ा लालपुर ने व्यापार केंद्र का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद मोदी ने कहा कि मैं आज अपनो के बीच आया हूं.

Advertisement
X
बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे. मोदी ने बड़ा लालपुर ने व्यापार केंद्र का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद मोदी ने कहा कि मैं आज अपनो के बीच आया हूं. लालपुर में भाषण देने के बाद मोदी जयापुर पहुंचे. मोदी ने एक सांसद के तौर पर जयापुर को गोद लिया. क्‍या एक सांसद बदल सकता है गांव?

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने बतौर बनारस सांसद जयापुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चुना है. शुक्रवार को जयापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने यह गांव क्यों चुना. बकौल मोदी...

मैंने ये गांव क्यों चुना. लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. बहुत उर्वर दिमाग है उनका. मगर छोटा और इकलौता कारण है मेरी पसंद का. जब बीजेपी ने मुझे बनारस से संसदीय चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट घोषित किया. उसके कुछ ही समय बाद मुझे जानकारी मिली कि जयापुर में आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. बड़ा हादसा हुआ यहां. मैंने अपने इलाके में सबसे पहले बनारस में इसी गांव का नाम सुना. वह भी संकट के समय. उस समय न तो एमपी था न ही कुछ और. फिर भी कार्यकर्ताओं को फोन किया. सरकारी अधिकारियों को फोन किया. इस कारण मेरे दिमाग में जयापुर ने जगह ले ली थी. और जिस संबंध का प्रारंभ संकट की घड़ी से होता है. वह संबंध चिरंजीवी बन जाता है.

Advertisement

बाकी जिन्होंने इस जुड़ाव की जितनी कथाएं चलाई हैं, सब बेकार हैं. मैं खुद उन्हें नहीं जानता. कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि पीएम ने गांव को गोद लिया है. ये सांसद आदर्श ग्राम योजना ऐसी है कि हकीकत में सांसद गांव को गोद नहीं ले रहा. गांव सांसद को गोद ले रहा है. मैंने अब तक अफसरों से बैठकर ज्यादा कुछ नहीं सीखा. गांव के अनुभवी लोगों के पास बैठकर सीखा है. उनके पास डिग्री हो या न हो, मगर तजुर्बा ऐसा होता है कि बहुत काम बन जाते हैं.मोदी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आप मुझे गोद लीजिए और बताइए कि यहां क्या-क्या बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ रखने में सभी को आगे आना चाहिए. यहां के बुजुर्गो से सीखने का मौका मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना को लेकर कुछ गांवों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो गई है.

उन्होंने कहा, 'आदर्श ग्राम के तहत गोद लेने के लिए प्रतिस्पर्धा चल रही है. मैं लोगों को एक बात स्पष्ट कर दूं कि इस योजना में सरकार एक भी पैसा नहीं देगी, क्योंकि जिस योजना में सरकार से पैसा आ जाता है वहां लूटने वाले भी पहुंच जाते हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं यहां ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं, जिसमें जयापुर का एक-एक नागरिक यह तय करे कि वह गांव को गंदा नहीं होने देगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सामाजिक भागीदारी से ही गांव में बदलाव आएगा और इसके लिए खुद गांव वालों को ही आगे आकर पहल करनी होगी. कन्या भ्रूण हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे समाज का संतुलन बिगड़ेगा. बहू-बेटियों की इज्जत करना समाज का कर्तव्य है. मोदी ने कहा कि जयापुर गांव के लोगों को बच्ची पैदा होने पर जश्न मनाना चाहिए.

उन्होंने गांव से अपील करते हुए कहा कि घर में बेटी पैदा होने पर खेत में पांच पेड़ लगाएं, ताकि बिटिया की शादी के समय उन पेड़ों को बेचकर उस पैसे से उसकी शादी कर सकें. इससे लोगों को सहयोग मिलेगा. मोदी ने कहा कि बनारस में बहुत कुछ करना है, लेकिन सरकारी खजाने से नहीं. बनारस का बदलाव जनशक्ति के माध्यम से ही संभव है.

लालपुर में शिलान्यास के बाद मोदी ने कहा था , 'मैं आज यहां अपनों के बीच आया हूं. अपनों के बीच आने का आनंद अलग होता है. पहले ही आना चाहता था लेकिन आंध्र प्रदेश में आए साइक्लोन के चलते नहीं आ पाया. वहां जाना जरूरी था इसलिए मुझे अपना प्रोग्राम बदलना पड़ा. आज आपके बीच मैं आपका प्रतिनिधि, सेवक, सुखदुख का साथी बनकर आया हूं. बनारस ने मुझे अपना बना लिया है.'

Advertisement

मोदी ने कहा, डिजाइनिंग में कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़े. कारीगरों को बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत है. बनारस को करीब आज डेढ़ करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट मिल रहा है. कारीगरों को धन जन योजना से जोड़ना है. सीधे खातों में जमा होगा बुनकरों का फायदा. देश की हर मां का सपना होता है कि अपनी बेटी की शादी में उसको बनारसी साड़ी दिलाऊं. 

विश्व में ई-बिजनेस बढ़ता चला जा रहा है. विदेशियों के लिए बनारस शब्द नया नहीं है. मैं एक बार बोस्टन गया था. मुझे एक गली में लेकर गए, जो थोड़ी पतली थी. वहां के लोगों ने मुझे बताया कि इसे यहां बनारस स्ट्रीट के नाम से जाना जाता है. मैंने पूछा कि पतली होने के कारण इसका नाम बनारस स्ट्रीट रखा है? तो वहां के लोगों ने बताया कि नहीं यहां हमारी यूनिवर्सिटी के सबसे विद्वान अध्यापक रहते हैं. और उन्हें हम गुरु कहते हैं. मुझे ये दो शब्द सुनकर आश्चर्य हुआ था और बहुत गर्व भी हुआ था.

प्रधानमंत्री बनने के पांच महीने बाद शुक्रवार को नरेंद्र मोदी पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर मोदी का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.

Advertisement

मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बड़ा लालपुर के लिए रवाना हुए और उनका हेलिकॉप्टर करीब 10 बजकर 20 मिनट पर बड़ा लालपुर पहुंचा. मोदी यहां करीब 2000 बुनकरों से मुलाकात की और व्यापार केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मोदी की एक झलक पाने के लिए तमाम लोग बड़ा लालपुर पहुंचे हुए हैं.


शाम करीब 4:45 से 5:45 बजे तक प्रधानमंत्री डीएलडब्लू में होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. शाम के करीब 6:15 से 7 बजे तक मोदी डीएलडब्लू ऑफिसर्स क्लब में होंगे. 7:45 बजे प्रधानमंत्री होटल गेटवे पहुंचेंगे. रात का खाना खाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे. ये कार्यक्रम करीब 9 बजे तक चलेगा. रात के करीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री विश्राम के लिए डीएलडब्लू गेस्ट हाउस चले जाएंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे के लिए काशी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले कई दिनों से मोर्चा संभाल रखा है. इलाहाबाद, बरेली और गोरखपुर जोन से पुलिस फोर्स बुलाई गई है. पुलिस इंस्पेक्टर जनरल अशोक जैन ने बताया कि वाराणसी में 12 एसपी, 18 एडिशनल एसपी, 20 डिप्टी एसपी, 135 सब-इंस्पेक्टर और हजारों जवान तैनात किए गए हैं. 15 कंपनी पीएसी, 5 कंपनी आरएएफ के अलावा एनडीआरएफ की भी दो कंपनियां बुलाई गई हैं. संदिग्ध लोगों की निगरानी के लिए जगह जगह सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनारस ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का तोहफा दिया था. अब बारी मोदी की है. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली काशी यात्रा में वो बनारस को क्या तोहफा देने जा रहे हैं, इस पर सबकी नजर होगी.

याद रहे कि नरेंद्र मोदी ने दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वाराणसी से वह 3.7 लाख वोटों से और वडोदरा से 5.7 लाख वोटों से चुनाव जीते थे. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद मोदी वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए थे और गंगा आरती में हिस्सा लिया था.

(इनपुट: पीटीआई)

Advertisement
Advertisement