प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार उत्तर प्रदेश में दशहरा मनाएंगे. पीएम मोदी दशहरे के दिन 2 घंटे लखनऊ में रहेंगे. नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम 5:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे राज भवन जाएंगे.
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और गृह मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे. राज भवन से निकलकर नरेंद्र मोदी शाम 6:00 बजे ऐशबाग रामलीला मैदान पहुंचेगे. उनके साथ राज्यपाल भी होंगे. नरेंद्र मोदी रामलीला ग्राउंड में 6:00 बजे से 7:00 बजे तक रहेंगे.
रामलीला ग्राउंड में मोदी राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती में हिस्सा लेंगे और खुद आरती भी करेंगे. वह राम, लक्ष्मण और हनुमान को तिलक भी लगाएंगे. इसके बाद मोदी रामलीला देखेंगे. उनके सामने रावण वध का भी मंचन किया जाएगा. रावण का पुतला मोदी के सामने नहीं जलाया जाएगा. ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है क्योंकि मैदान छोटा है.
प्रधानमंत्री मोदी को गदा, धनुष, रामचरित मानस, पीतल से बना एक सुदर्शन चक्र और रामनामी दुपट्टा भेंट किया जाएगा. उन्हें पगड़ी भी पहनाई जाएगी. नरेंद्र मोदी को तुलसीदास की एक दुर्लभ फोटो भी भेंट की जाएगी. इस फोटो के बारे में कहा जाता है कि इसे शाहजहां ने तुलसीदास को अपने दरबार में बुलाकर उनकी पेंटिंग बनाई थी. ओरिजिनल पेंटिंग काशी महाराज के दरबार में है. पीएम मोदी को जो फोटो दी जाएगी वह इसी की कॉपी है.
मंच पर मेयर दिनेश शर्मा, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे. वहां से पीएम मोदी सीधे एयरपोर्ट चले जाएंगे. पीएम 7:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
उरी का बदला लेने वाले के स्वागत का पोस्टर
प्रधानमंत्री मोदी के दशहरे के दिन रामलीला में आने की तैयारियों के बीच अब लखनऊ के ऐशबाग में ऐसे दर्जनों पोस्टर ऐसे लगे हैं जो बीजेपी के लिए मुसीबतों का सबब साबित हो सकते हैं. जिस ऐशबाग की रामलीला को देखने प्रधानंमत्री मोदी मंगलवार को लखनऊ आ रहे है, उसी ऐशबाग के बाहर लगे पोस्टरों में अंग्रेजी में लिखा है कि we welcome the Avengers of Uri at Aishbag Ramleela. इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री राजनाथा सिंह की तस्वीरें लगी हैं, मजे की बात ये है कि पोस्टर में मोदी की हैट लगी और आंखों पर काला चश्मा लगाए तस्वीर है, जिसमें लिखा है कि हम उरी हमले का बदला लेने वालों स्वागत करते हैं.