scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करवाएंगे मंजीत की बहनों की शादी

यूपी के बुलंदशहर का मंजीत एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है. उसकी दो बहनें हैं और दोनों शादी के लायक हो चुकी हैं. घर की आर्थिक स्थ‍िति ठीक नहीं है और जमीन भी इतनी नहीं कि शादी का खर्च उठाया जा सके. लिहाजा, मंजीत की नजरें बीते कई महीनों से प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर निहार रही हैं, जहां से अब जाकर मदद की आस जगी है.

Advertisement
X
पीएम मोदी से मांगी मदद
पीएम मोदी से मांगी मदद

यूपी के बुलंदशहर का मंजीत एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है. उसकी दो बहनें हैं और दोनों शादी के लायक हो चुकी हैं. घर की आर्थिक स्थ‍िति ठीक नहीं है और जमीन भी इतनी नहीं कि शादी का खर्च उठाया जा सके. लिहाजा, मंजीत की नजरें बीते कई महीनों से प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर निहार रही हैं, जहां से अब जाकर मदद की आस जगी है.

Advertisement

बताया जाता है कि कुछ महीने पहले मंजीत ने प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखी थी और आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. चिट्ठी में मंजीत ने लि‍खा कि उसे आर्थिक मदद की जरूरत है क्योंकि उसे अपनी दो बहनों की शादी करनी है. यह चिट्ठी मनमोहन सिंह के कार्यकाल में लिखी गई थी, लेकिन महीनों के इंतजार के बाद पीएमओ ने अब जाकर चिट्ठी पर कार्रवाई शुरू की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यूपी सरकार से मंजीत की माली हालत की जांच करने को कहा है ताकि मदद की प्रक्रिया शुरू की जाए.

अनूपशहर के जटपुरा गांव में रहने वाले मंजीत बताते हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को यह चिट्ठी तब लिखी थी जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी. लेकिन कार्रवाई तब शुरू हुई जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. बुलंदशहर की डीएम कहती हैं कि उन्हें पीएमओ से चिट्ठी मिली है और वो मंजीत की माली हालत की जांच करवा रही हैं.

Advertisement
Advertisement