scorecardresearch
 

प्रिंस विलियम, केट 16 अप्रैल को करेंगे ताज का दीदार, सुरक्षा बढ़ी

ब्रिटेन के शाही दंपति प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की 16 अप्रैल की आगरा यात्रा से पहले पुलिस ने ताजमहल को जाने वाले फतेहाबाद रोड और पर्यटक परिसर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

Advertisement
X
भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के शाही दंपति प्रिंस विलियम और केट मिडलटन जाएंगे आगरा
भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के शाही दंपति प्रिंस विलियम और केट मिडलटन जाएंगे आगरा

Advertisement

ब्रिटेन के शाही दंपति प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की 16 अप्रैल की आगरा यात्रा से पहले पुलिस ने ताजमहल को जाने वाले फतेहाबाद रोड और पर्यटक परिसर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. यह शाही जोड़ा शनिवार को आगरा दौरे पर आ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि वह लगभग दो घंटे ताजमहल में बिताएंगे.

होटल कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय खुफिया अधिकारियों ने उनसे पाकिस्तान, इराक, ईरान, तुर्की और अन्य इस्लामिक स्टेट (आईएस) प्रभावित देशों के लोगों को किराये पर कमरा न देने का निर्देश दिया है.

साफ-सफाई का विशेष प्रबंध
इस हाईप्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर खेरिया हवाईअड्डे से ताजमहल तक पूरे क्षेत्र पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद् भुवन विक्रम ने बताया कि मीनारों के चारों ओर के मचान को ध्वस्त नहीं किया जाएगा, ताकि शाही दंपति 17वीं सदी के इस स्मारक का दीदार बेरोकटोक कर सके.

Advertisement

ताज आईं महारानी एलिजाबेथ के फोटो दिखाने की मांग
ताजमहल के रखरखाव और मड-थैरेपी का काम भी जारी रहेगा. वहीं इस मौके पर स्थानीय फोटोग्राफर सुरेंद्र शर्मा(70) ने जिला प्रशासन से इस शाही जोड़े के समक्ष 1961 में ताज का दीदार करने आईं महारानी एलिजाबेथ की यात्रा का अल्बम पेश करने की अनुमति मांगी है.

Advertisement
Advertisement