उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगा ली. सोमवार सुबह जेल परिसर में उसका शव लटकता हुआ पाया गया. बताया जा रहा है कि कैदी टीवी का मरीज था. पिछले कई दिनों से काफी परेशान था.
जेल प्रशासन के अनुसार, अस्पताल वार्ड में मुन्ना पासवान भर्ती था. वह चंदौली जिले का रहने वाला था. कई महीने से यहां बंद था. सोमवार सुबह उसका शव गमछे से लटकता हुआ पाया गया.
जेल अधिकारियों के मुताबिक, पिछले छह महीने से वह जेल में बंद था. वह टीवी का मरीज था. जेल परिसर के भीतर ही अस्पताल वार्ड में उसका इलाज चल रहा थाय सोमवार सुबह अचानक उसने फांसी लगा ली.
इनपुट- IANS