राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-44 में गुरुवार सुबह प्राइवेट बस ने ऑटो और एक स्कूल बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में बैठी दो युवतियों में से एक और ऑटो ड्राइवर की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं स्कूल बस में सवार आधा दर्जन बच्चे भी घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ, जब प्रियागोल्ड स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी. जैसे ही बस एमिटी के सामने पहुंची तभी एक प्राइवेट बस एक ऑटो से टकराते हुए स्कूल बस में जा भिड़ी. ऑटो में बैठी युवतियों में से एक प्रज्ञा और ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई जबकि नबीता नाम की युवती गंभीर रूप से घायल है.
सभी घायलों को इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रज्ञा और नबिता दोनों HCL में काम करती थीं.