सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनके आशीर्वाद से ही हिरोईन बनी हैं. सैफई महोत्सव में बोलते हुए मुलायम ने कहा कि प्रियंका के पापा फौज में थे और उन दिनों वह रक्षामंत्री थे. मुलायम ने कहा कि एक बार उनके मुंह से निकल गया कि तुम बहुत बड़ी स्टार बनोगी और वह बन गईं.
मुलायम ने कहा कि प्रियंका आज उनके आशीर्वाद के कारण ही टॉप हिरोईन बनी हैं. मुलायम इतना कहकर भी नहीं रुके उन्होंने आगे कहा,' हीरो-हिरोइन को देखें, यह भी एक कला है. कोई मामूली कला नहीं है. अमिताभ बच्चन कहीं जा सकते हैं? उन्हें देश-दुनिया में महानायक के नाम से जाना जाता है. यहां चार बार आए हैं. लोग कहते थे कि माधुरी दीक्षित को कैसे देखेंगे. वे भी आ गईं, कोई बचा नहीं है.'
लोकगीतों को बचाने की अपील
मुलायम ने लोकगीतों की तारीफ करते हुए इन्हें असली गाना बताया. मुलायम ने कहा कि लोकगीतों को खत्म मत होने देना. ये ही असली गीत हैं. इनमें असली फीलिंग्स हैं, इनसे असर पड़ता है. मुलायम इस मौके पर अपनी सरकार की तारीफ भी की. मुलायम ने कहा कि उनकी सरकार ने साढ़े तीन लाख लोगों को रोजगार दिया. घोषणपत्र में जो वादे किए थे वे एक साल पहले ही पूरे कर चुके हैं. 2016 तक यूपी में 24 घंटे बिजली देंगे.
महोत्सव में नामचीन हस्तियां करती हैं शिरकत
पहले दिन 2000 स्कूली बच्चों ने लोक धरा नृत्य पेश किया. पहले दिन का थीम ‘ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी’ पर आधारित था. गौरतलब है कि 17 दिनों तक चलने वाला सैफई महोत्सव ‘बॉलीवुड नाइट्स’ के लिए फेमस रहा है. इस बार भी कई नामचीन बॉलीवुड हस्तियां यहां शिरकत करेंगी. हालांकि आयोजन कमेटी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कौन-कौन सी हस्तियां इस बार यहां परफॉर्म करेंगी. इसका खुलासा दो दिन पहले किया जाता है.
उद्घाटन में किसने की शिरकत?
सैफई महोत्सव के उद्घाटन में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, मंत्री अरविंद सिंह गोप, सांसद जया बच्चन, सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा के जनरल सेक्रेटरी प्रो. रामगोपाल यादव मौजूद रहे. मुलायम के परिवार के सदस्य भी सैफई महोत्सव के उद्घाटन पर मौजूद रहे.