कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी में किसान परेशान हैं. यूरिया की किल्लत है. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी जोरों पर है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया है कि यूपी सरकार आम जनता की समस्याएं सुलझाने की बजाय झूठ बोलने और धमकाने पर उतर आती है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि यूपी सरकार की यही सबसे बड़ूी कमी है. वह इतने पर ही नहीं रुकीं. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई जिलों में घोटाले भी हुए हैं, लेकिन राज्य सरकार आंख मूंदे है. सरकार कह रही है कि सब सही है. गौरतलब है कि यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर हमलावर थीं.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में योगी सरकार पेश करेगी 16 विधेयक
अब प्रियंका गांधी किसानों की समस्याओं को लेकर हमलावर हैं. प्रियंका गांधी ने दो दिन पहले 19 अगस्त को भी ट्वीट कर यूरिया के मुद्दे को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला था. प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि यूपी के कई स्थानों पर यूरिया के लिए किसान परेशान हैं. जगह-जगह लाइनें लगी हैं.
ये भी पढ़ें: दलित प्रधान हत्या: आजमगढ़ सर्किट हाउस छावनी में तब्दील, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल नजरबंद
प्रियंका ने कहा था कि अधिकतर सहकारी समितियों पर यूरिया समाप्त हो चुकी है. किसान कालाबाजारी से परेशान हैं. उन्होंने कहा था कि यूपी सरकार को तुरंत हस्तक्षेप कर यूरिया की किल्लत दूर कर किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए. बता दें कि यूपी के कई स्थानों से इफको की समितियों में यूरिया न होने और यूरिया भरा ट्रक पकड़े जाने की खबरें आई हैं.