scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी को पुलिस ने आगरा जाने से रोका, बोलीं- UP सरकार को किस बात का डर?

प्रियंका गांधी को पुलिस ने आगरा जाने से रोका दिया. इसपर उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को किस बात का डर है. प्रियंका वहां अरुण अरुण वाल्मीकि के घर जाने चाहती थीं. आरोप है कि अरुण वाल्मीकि की मौत पुलिस कस्टडी में हुई.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी को आगरा टोल पर रोका गया
प्रियंका गांधी को आगरा टोल पर रोका गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी आगरा जा रही थीं, पुलिस ने उनको रोका
  • प्रियंका वहां अरुण वाल्मीकि के घरवालों से मिलना चाहती थीं
  • आरोप है कि अरुण वाल्मीकि की मौत पुलिस कस्टडी में हुई

आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वाल्मीकि जयंती के मौके पर प्रियंका गांधी अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलने आगरा जाना चाहती थीं लेकिन उनको आगरा टोल पर ही रोक लिया गया. आरोप है कि पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत हुई. मामले में ताजा अपडेट यह भी है कि एसएसपी आगरा ने इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है जिसमें एक इंस्पेक्टर भी शामिल हैं.

Advertisement

प्रियंका गांधी आज लखनऊ से आगरा के लिए रवाना हुई थीं. लेकिन उनके काफिले को बीच में रोक लिया गया. वह अरुण वाल्मीकि के घर जाना चाहती थीं. आगरा टोल पर प्रियंका गांधी महिला पुलिसकर्मी संग सेल्फी क्लिक कराती भी दिखीं. पुलिस कर्मी कांग्रेस के नए नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं की तारीफ भी कर रही थीं.

पुलिसवाले कहते हैं कि मैं आगरा नहीं जा सकती. मैं जहां भी जाती हूं रोका जाता है. क्या मैं रेस्टोरेंट में बैठी रहूं? सिर्फ इसलिए कि यह उनके लिए राजनीतिक रूप से सुविधाजनक है? मैं अरुण के परिवार से मिलना चाहती हूं, इसमें क्या दिक्कत है? पुलिस की खुद स्थिति यह हो गई है कि वे कुछ कह नहीं पा रहे हैं. उनके अधिकारी भी जानते हैं कि ये गलत है इसके पीछे कुछ कानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं है. हर जगह कहते हैं कि धारा-144 है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, आगरा जाने से रोके जाने पर

प्रियंका ने ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने लिखा कि अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई. उनका परिवार न्याय मांग रहा है. मैं परिवार से मिलने जाना चाहती हूं. उप्र सरकार को डर किस बात का है? क्यों मुझे रोका जा रहा है. आज भगवान वाल्मीकि जयंती है, पीएम ने महात्मा बुद्ध पर बड़ी बातें की, लेकिन उनके संदेशों पर हमला कर रहे हैं.

Advertisement

मामले में हुआ एक्शन, सफाई भी दी

कथित पुलिस हिरासत में हत्या मामले में एसएसपी आगरा, मुनिराज ने 5 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है. इसमें एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को किया सस्पेंड किया गया है. एसएसपी ने कहा कि घटना में मुकदमा दर्ज हो गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई होगी.

प्रियंका गांधी को आगरा टोल पर रोका गया

वहीं आगरा के SSP मुनिराज ने कहा है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान घर पर चोरी के पैसे रखे होने की बात कबूली थी. पुलिस आरोपी को घर लेकर जा रही थी कि उसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई. परिवारजनों के साथ उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

क्या है आगरा का मामला

बता दें कि आगरा के थाना जगदीशपुरा में 17 अक्तूबर को 25 लाख रुपये गायब हुए थे. ये पैसे आगरा के थाने के मालखाने में रखे हुए थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कथित तौर पर चाय पीने गया हुआ था. एक सफाई कर्मचारी को पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा था. बताया गया था कि उसने 25 लाख रुपये चुराने की बात कबूली थी.

 

Advertisement
Advertisement