दिल्ली में गैंगरेप के बाद उठा महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा और इस सवाल में फंसी नजर आईं प्रियंका गांधी. प्रियंका रायबरेली के दौरे पर हैं. प्रियंका ने छात्राओं को आश्वासन भी दिया कि उनकी शिकायतों पर अमल जरूर होगा.
एक तरफ मां, कांग्रेस की फिसलती साख पर चिंतन कर रही हैं, तो दूसरी तरफ बेटी, मां के चुनाव क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी हैं. जिस वक्त सोनिया जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहीं थी उसी वक्त प्रियंका रायबरेली पहुंची.
प्रियंका के आने की खबर मिल चुकी थी, लिहाजा सड़कों पर लोगों का हुजूम भी उमड़ पड़ा. कुछ छात्राओं ने तो प्रियंका के काफिले को रोक ही लिया. कई शिकायतें लिए, मिलने की जिद पर अड़ी छात्राओं से प्रियंका ने सड़क पर ही बातचीत की. ये आश्वासन भी दिया कि उनकी शिकायतों पर अमल जरूर होगा.
इस वक्त प्रियंका का सारा ध्यान संगठन को दुरुस्त करने में है इसीलिए वो अपने इस दौरे में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और नई जिला कमेटी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों और ब्लॉक अध्यक्षों के साथ बैठक कर रही हैं.
वजह साफ है. विधान सभा चुनाव में रायबरेली की जनता ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया था. सोनिया गांधी के चुनाव क्षेत्र में सभी पांच सीटों पर पार्टी की करारी हार हुई थी. सवाल पार्टी की नाक का है. यही वजह है कि प्रियंका अभी से 2014 की तैयारी में जुट गयी हैं.