scorecardresearch
 

PM के संसदीय क्षेत्र के बुनकर गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा करने को मजबूर: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनका पूरा काम ठप हो गया. छोटे व्यवसायियों और कारीगरों की हालत बहुत खराब है. हवाई प्रचार नहीं, आर्थिक मदद का ठोस पैकेज ही इन्हें इस तंगहाली से निकाल सकता है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • छोटे व्यवसायियों और कारीगरों की हालत बहुत खराब: प्रियंका
  • हवाई प्रचार नहीं, आर्थिक मदद का ठोस पैकेज चाहिए: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर रहती हैं. अब एक बार फिर प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बुनकर गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा करने को मजबूर हैं.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूपी सीएम ने पीएम साहब को बुलाकर एक आयोजन कर बताया कि छोटे और मझोले उद्योगों में लाखों रोजगार मिल रहे हैं. लेकिन हकीकत देखिए. पीएम के संसदीय क्षेत्र के बुनकर जो वाराणसी की शान हैं, आज गहने और घर गिरवी रखकर गुजारा करने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें: मायावती को बीजेपी का प्रवक्ता बताने के पीछे क्या है प्रियंका गांधी का सियासी गणित

Advertisement

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनका पूरा काम ठप हो गया. छोटे व्यवसायियों और कारीगरों की हालत बहुत खराब है. हवाई प्रचार नहीं, आर्थिक मदद का ठोस पैकेज ही इन्हें इस तंगहाली से निकाल सकता है.

रोजगार अभियान

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार के ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल थे. प्रदेश सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत करीब सवा करोड़ मजदूरों को रोजगार मिलेगा.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने लॉन्च किया UP आत्मनिर्भर अभियान, बोले- योगी ने आपदा को अवसर में बदला

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संकट में देश को पीएम मोदी ने देश को मंत्र दिया. अब कामगार और श्रमिकों के लिए जिन योजनाओं को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन दिया था, अब रोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement