scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी बोलीं- मेरे बच्चों के Instagram भी हैक कर रहे हैं, सरकार के पास कोई काम नहीं है क्या?

प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रियंका ने कहा कि उनके बच्चों के Instagram अकाउंट तक हैक किए गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार के पास कोई काम नहीं है क्या?

Advertisement
X
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए गए
  • इससे पहले अखिलेश ने फोन टैपिंग का आरोप लगाया था

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. प्रियंका ने कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट तक हैक किए गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार के पास कोई काम नहीं है क्या?

Advertisement

बता दें कि यूपी में इस वक्त फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है. यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया था कि यूपी सरकार उनके फोन टैप करती है और सीएम योगी उनके फोन की बातचीत सुनते हैं. वीडियो में सुनें प्रियंका ने क्या कहा
प्रियंका से पहले अखिलेश यादव ने फोन टैपिंग के आरोप लगाते हुए कहा था, 'हमारे सभी फोन कॉल्स को सुना जा रहा है. सपा कार्यालय के सारे फोन सुने जा रहे हैं. सीएम खुद शाम को कुछ रिकॉर्डिंग खुद सुन रहे हैं. आप (पत्रकार) अगर हमसे संपर्क करें तो समझ लें, आपकी बात भी सुनी जा रही है. सोचिए यह सरकार कितनी अनुपयोगी है.'

इससे पहले सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को प्रियंका गांधी ने कहा था कि सरकार का काम क्या है? विकास करना, लोगों की परेशानी का समाधान निकालना. अत्याचारियों को रोकना. लेकिन सरकार इसकी जगह विपक्ष के फोन टैप करने में व्यस्त है.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम पर भी तंज कसा. पीएम आज प्रयागाज में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल हुए थे. इसपर प्रियंका ने कहा कि 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की वजह से आज प्रधानमंत्री को महिलाएं के लिए काम करना पड़ रहा है. प्रियंका ने कहा कि महिलाएं जग गई हैं, इस देश की शक्ति के आगे पीएम झुक गए हैं. यह उत्तर प्रदेश की महिलाओं की जीत है, जिससे मैं बहुत खुश हूं.

 

Advertisement
Advertisement