scorecardresearch
 

पश्चिमी यूपी में जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस, आज प्रियंका गांधी जाएंगी सहारनपुर

सरकार के खिलाफ बने माहौल और किसानों के जारी आंदोलन के बीच कांग्रेस पश्चिम यूपी में अवसर तलाशने में जुट गई है. मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, और बागपत समेत आसपास के कई जिलों में किसान आंदोलन का तीखा प्रभाव है और इसी के जरिए लोगों के बीच फिर से जगह बनाने की कवाायद में कांग्रेस जुटी हुई है.

Advertisement
X
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल सहारनपुर जाएंगी (PTI)
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल सहारनपुर जाएंगी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जय जवान जय किसान अभियान के तहत नाकुड़ जाएंगी प्रियंका
  • मेरठ, बिजनौर समेत 27 जिलों में अभियान को मिल रहा समर्थन
  • रामपुर के किसान नवरीत के अंतिम अरदास में पहुंची थीं प्रियंका

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन की मजबूत जमीन तैयार हो गई है और कांग्रेस पार्टी इसमें अवसर देख रही है. कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज यानी बुधवार को सहारनपुर जाएंगी.

Advertisement

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 10 फरवरी को जय जवान जय किसान अभियान के तहत प्रियंका गांधी नाकुड़ तहसील पहुंच रही हैं. इससे पहले महासचिव प्रियंका पिछले दिनों रामपुर के बिलासपुर के किसान नवरीत सिंह के अंतिम अरदास में पहुंची थीं. नवरीत की 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हादसे में मौत हो गई थी.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़ समेत कई जिलों में किसान आंदोलन का तीखा प्रभाव है. सैकड़ों गांवों के लोग रोजाना गाजीपुर बॉर्डर पर आते-जाते रहते हैं. जहां एक तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का मजमा लगा है अब दूसरी तरफ गांव-गांव किसान आंदोलन की रूपरेखा कांग्रेस ने तय कर ली है.

कांग्रेस हर जिले के तहसीलों के बड़े गांवों से जय जवान-जय किसान अभियान की शुरुआत कर रही है. किसान आंदोलन के सहारे कांग्रेस के लिए पश्चिमी यूपी मजबूत सियासी जमीन बन रही है. जय जवान जय किसान अभियान के जरिए कांग्रेस किसान जातियों खास करके हिंदू-मुस्लिम जाटों और गुर्जरों में पकड़ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है.

Advertisement

पार्टी की रणनीति के तहत पश्चिमी यूपी और तराई के जिलों में मजबूती से अभियान चलेगा. कांग्रेस अपने अभियान के तहत उन जिलों को पर ज्यादा ध्यान दे रही है जहां मजबूत किसान राजनीति का आधार रहा है. साथ ही साथ इन जिलों में किसान आंदोलन का अच्छा खासा प्रभाव रहा है.

कांग्रेस का दावा है कि सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई समेत यूपी के 27 जिलों में जय जवान जय किसान अभियान को अच्छा खासा जनसमर्थन मिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement