scorecardresearch
 

सत्ता की शह में उन्नाव पीड़िता का परिवार प्रताड़ित: प्रियंका गांधी

उन्नाव रेप मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि सत्ता के संरक्षण के बिना पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना संभव नहीं है. ट्वीट के माध्यम से प्रियंका ने कहा है कि अब परतें खुल रही हैं और बीजेपी नेताओं के नाम और पुलिस की लीपापोती सामने आ रही है. प्रियंका ने कहा है कि कांग्रेस न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और ये लड़ाई हम मजबूती से लड़ेंगे.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Advertisement

उन्नाव रेप मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि सत्ता के संरक्षण के बिना पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना संभव नहीं है. ट्वीट के माध्यम से प्रियंका ने कहा है कि अब परतें खुल रही हैं और बीजेपी नेताओं के नाम और पुलिस की लीपापोती सामने आ रही है. प्रियंका ने कहा है कि कांग्रेस न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और ये लड़ाई हम मजबूती से लड़ेंगे.

प्रियंका गांधी ने पिछले कई मामलों को लेकर सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्नाव रेप पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना के बाद सियासी बवाल मच गया है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मंगलवार को पीड़िता को देखने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) पहुंचे.

उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, पीड़िता और उसके परिवार की इस दशा के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है. उन्नाव रेप पीड़िता का सड़क हादसे में घायल होना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. इसने देश की महिलाओं को झकझोर कर रख दिया है.अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, सरकार कानून-व्यवस्था में सुधार का दावा कर रही है. लेकिन अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रेप पीड़िता के पिता को मार दिया गया. चाचा को जेल में डाल दिया. लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसके लिए बीजेपी सरकार  जिम्मेदार है.

Advertisement
लगातार बढ़ते दबाव के बाद बीजेपी ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया है. सेंगर, उनके भाई मनोज और आठ अन्य के खिलाफ सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. रविवार को हुए हादसे में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई. हादसे में मृत महिलाओं में से एक उन्नाव दुष्कर्म मामले की गवाह थी. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया यह दुर्घना उनकी बेटी और अन्य को खत्म करने की साजिश थी.रविवार को

Advertisement
Advertisement