कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार हमला करना जारी है. मंगलवार को प्रियंका ने किसानों के मसले को उठाया और आरोप लगाया कि यूपी में धान की बिक्री कम होने के कारण किसान परेशान है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उप्र के धान किसान बेहद परेशान हैं. धान की खरीद बहुत कम हो रही है, जो थोड़ी सी खरीद हो रही है उसमें रु. 1200 से भी कम रेट मिल रहा है. यही धान कांग्रेस सरकार में रु 3,500 तक बिका था. नमी के नाम पर किसानों का शोषण हो रहा है, शायद पहली बार ऐसा है कि धान गेंहू से सस्ता बिक रहा है.
प्रियंका ने आगे लिखा कि ऐसे में तो किसान की लागत भी नहीं निकलेगी. किसान अगली फसल कैसे लगाएगा? बिजली बिल में लूट चल ही रही है, मजबूरन किसान कर्ज के जाल में फंसता जाएगा. उप्र सरकार तुरंत इसमें हस्तक्षेप कर किसान को सही दाम दिलाए वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी.
..ऐसे में तो किसान की लागत भी नहीं निकलेगी। किसान अगली फसल कैसे लगाएगा? बिजली बिल में लूट चल ही रही है। मजबूरन किसान कर्ज के जाल में फँसता जाएगा।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 13, 2020
उप्र सरकार तुरंत इसमें हस्तक्षेप कर किसान को सही दाम दिलाए वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।
धान की खरीद को लेकर यूपी के अलग-अलग इलाकों से शिकायत सामने आई है, जहां किसानों का कहना है कि सरकारी केंद्रों पर बिक्री में काफी परेशानी हो रही है. अगर बिक्री हो भी रही है तो काफी कम दामों पर हो रही है.
गौरतलब है कि यूपी में प्रियंका गांधी लगातार एक्टिव हैं और हर मसले पर अपनी राय रख रही हैं. प्रियंका गांधी के निशाने पर यूपी सरकार है, फिर चाहे वो हाथरस का मसला हो या फिर किसानों को लेकर कोई भी मुद्दा हो.