scorecardresearch
 

क्या BJP समझ चुकी है उसके अंतिम दिन करीब हैं? ब्लॉक प्रमुख चुनाव हिंसा पर प्रियंका गांधी ने बोला हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने हाल में उत्तर प्रदेश (UP Block Pramukh Chunav) में खत्म हुए ब्लॉक प्रमुख चुनावों के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को लेकर यूपी सरकार, बीजेपी आदि पर निशाना साधा.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी ने हिंसा को लेकर किया वार
  • फेसबुक पोस्ट से बीजेपी पर हमला
  • 'BJP ने हिंसा पर बनाए रखी चुप्पी'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने हाल में उत्तर प्रदेश (UP Block Pramukh Chunav) में खत्म हुए ब्लॉक प्रमुख चुनावों के दौरान हुई हिंसक घटनाओं को लेकर यूपी सरकार, बीजेपी आदि पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि क्या बीजेपी जान चुकी है कि उसके अंतिम दिन अब करीब हैं, इसलिए भारी हिंसा के जरिए लोकतंत्र के चीरहरण में व्यस्त है?

Advertisement

यूपी के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. पार्टी ने 600 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है, जबकि समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा और वह 100 सीटों के अंदर ही सिमट कर रह गई. इन चुनावों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में हिंसा की घटनाएं देखने को मिलीं. नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी भी हुई.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ''हाल ही में सम्पन्न हुए ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष के चुनावों में भारी- भरकम हिंसा के बाद बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री समेत तमाम लोगों ने अपनी नीतियों की सफलता के कसीदे पढ़े. हालांकि, प्रधानमंत्री समेत पूरी बीजेपी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं विधायकों-सांसदों द्वारा इन चुनावों में की गई हिंसा एवं गुंडागर्दी पर चुप्पी बनाए रखी.''

Advertisement

यह भी पढ़ें: राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- यूपी में ‘हिंसा’ का नाम ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी द्वारा की गई हिंसा और गुंडागर्दी को पूरे प्रदेश की जनता ने देखा और उस पर गुस्सा भी जाहिर किया. बीजेपी जिसे जनता द्वारा अपनी नीतियों पर मुहर लगाना बता रही है, उस प्रक्रिया की आइए एक बानगी देखते हैं कि कैसे जनता द्वारा चुने प्रतिनिधियों का अपहरण कर, उनका नामांकन पत्र फाड़कर, गोली, बम, पत्थर चलाकर, पुलिस के साथ मार पीट कर, सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा ने इन चुनावों में जनतंत्र को अपने जंगलराज से कुचलने की कोशिश की.''

कांग्रेस महासचिव ने अपने फेसबुक पोस्ट में कई घटनाओं का जिक्र करते हुए सवाल उठाए हैं. उन्होंने इटावा की घटना का जिक्र करते हुए लिखा, ''इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक में एसपी सिटी प्रशांत कुमार को बीजेपी विधायक सरिता भदौरिया के कार्यकर्ताओं ने मारा थप्पड़, दर्जनों राउंड फायरिंग.

एसपी सिटी कैमरे पर कहते सुने गए कि भाजपा वाले बम लेकर आए थे. सीतापुर के पहला ब्लॉक पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों की गाड़ी से असलहा, लाठी-डंडे, ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुआ है. एक युवक गिरफ्तार हुआ है. रायबरेली के शिवगढ़ ब्लॉक परिसर के बाहर भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया.''

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूछा है, ''क्या बधाई देने वाले प्रधानमंत्री जी को नहीं पता था कि उनके कार्यकर्ताओं ने किस तरह से महिलाओं की साड़ियां खींचीं और उनसे मारपीट, धक्का-मुक्की की? क्या बम, गोली और पत्थर चलाने के भाजपाई कारनामे प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी की निगरानी में हुए?'' कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा कि क्या बीजेपी जान चुकी है कि उसके अंतिम दिन अब करीब हैं, इसलिए भारी हिंसा के ज़रिए लोकतंत्र के चीरहरण में व्यस्त है?

 

Advertisement
Advertisement