उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. पिछले कुछ दिनों में नौकरी चले जाने की वजह से आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, अब प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर यूपी सरकार से सवाल पूछा है. प्रियंका ने कहा कि यूपी में हर साल MoU साइन होते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं उतरता है.
प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से ट्वीट किया गया कि हर साल इन्वेस्टर्स समिट में MoU साइन होते हैं. करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है. उप्र में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार को ये बताना चाहिए कितने MoU धरातल पर उतरे? कितने युवाओं को रोजगार मिला?
हर साल इन्वेस्टर्स समिट में MoU साइन होते हैं। करोड़ों लगाकर इन समिट में ये काम कागजी शेर बनने के लिए किया जाता है।
उप्र में भयंकर बेरोजगारी है और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार को ये बताना चाहिए कितने MoU धरातल पर उतरे? कितने युवाओं को रोजगार मिला?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 10, 2020
सिर्फ यूपी सरकार ही नहीं बल्कि कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार को भी निशाने पर लिया जा रहा है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे मालूम है कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा कोरोना की स्थिति में मुश्किल है. ऐसे में हमारी संवेदना सरकार के साथ है वो चाहे तो दो लाख नौकरी भी दे सकती है, बजाय कि पार्टी का फंड भरने पर ध्यान दे रही है.
कांग्रेस पार्टी इससे पहले रविवार को ही रोजगार दो, का कैंपेन चला चुकी है. राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर वीडियो जारी किया था और सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को युवाओं के मन की बात करनी चाहिए, जिसमें रोजगार की बात हो.
I understand that 2 Crore Job promise per year is a hard one to keep in a pandemic. We would have been sympathetic towards this Govt it managed to create even 2 Lakh jobs as opposed to filling it's coffers for party fund.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) August 10, 2020
यूथ कांग्रेस की ओर से रविवार को रोजगार के मसले पर ऑनलाइन कैंपेन चलाया गया था, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया, ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा था.