scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी ने लिखा CM योगी को खत, महिला अफसर सुसाइड केस में जांच की मांग

प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया में तैनात पीसीएस अफसर मणिमंजरी राय की खुदकुशी मामले में यूपी सरकार से फिर जांच की मांग की है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-PTI)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-PTI)

Advertisement

  • बलिया में पीसीएस अफसर ने किया था सुसाइड
  • परिवार का कहना है यह आत्महत्या नहीं, हत्या है
  • प्रियंका मामले में लगातार कर रहीं जांच की मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के बलिया में तैनात पीसीएस अफसर मणिमंजरी राय की खुदकुशी मामले में यूपी सरकार से फिर जांच की मांग की है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मणिमंजरी राय के परिवार के लोग काफी परेशान हैं. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. इस मामले में मणिमंजरी राय के पिता ने हत्या का आरोप लगाया था.

प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा, 'बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय के साथ अचानक घटी दुखद घटना से उनके परिजन परेशान हैं. परिजनों का कहना है कि इसकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए. मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसमें एक पारदर्शी जांच कर सभी तथ्यों को सामने लाने का निवेदन किया है. आशा है कि मणि मंजरी जी के परिजनों को न्याय मिलेगा.'

Advertisement

बलिया में तैनात पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय के साथ अचानक घटी दुखद घटना से उनके परिजन परेशान हैं। परिजनों का कहना है कि...

Posted by Priyanka Gandhi Vadra on Saturday, 11 July 2020

प्रियंका गांधी इस मामले में पहले भी जांच की मांग कर चुकी हैं. इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था, 'बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणिमंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला. खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे. मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है.'

ये भी पढ़ें-बलिया में अफसर की खुदकुशी पर बोले DM- परिवार के आरोप पर दर्ज होगा केस

बताया जा रहा है कि बलिया में मनियर नगर पंचायत की ईडी मणिमंजरी राय ने 7 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. गाजीपुर जिले के थाना भावर कोल की रहने वाली मणिमंजरी राय ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया था.

ये भी पढ़ें-PCS अफसर मणि मंजरी राय ने की आत्महत्या, प्रियंका ने की निष्पक्ष जांच की मांग

कहा जा रहा है कि पुलिस को सुसाइड नोट मौके से मिला था, मगर उसकी चर्चा नहीं की जा रही है. मणिमंजरी राय ने 2 साल पहले मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया था.

Advertisement
Advertisement