scorecardresearch
 

योगी सरकार की बिजनेस रैंकिंग पर प्रियंका का तंज, यूपी में सिर्फ 'ईज ऑफ डूइंग क्राइम' है

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई थी. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जारी रैंकिंग के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-पीटीआई)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग पर प्रियंका का तंज
  • 'यहां सिर्फ ईज ऑफ डूइंग घोटाला है'
  • केंद्र की रैंकिंग में यूपी दूसरे नंबर पर

उत्तर प्रदेश की बिजनेस रैंकिंग पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर तंज कसा है. राज्य की अपराधिक घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यूपी में सिर्फ ईज ऑफ डूइंग क्राइम' है. 

Advertisement

बता दें कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई थी. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जारी रैंकिंग के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार 12वें पायदान से छलांग लगाकर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. केंद्र सरकार ने ये रैंकिंग शनिवार को जारी की थी.

इस रैंकिंग पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर से एक ट्वीट जारी किया गया था और कहा गया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उ.प्र. समृद्धि व सृजन के नए सोपान रच रहा है. उ.प्र. द्वारा 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग' में गत वर्ष 12वें स्थान के सापेक्ष इस वर्ष द्वितीय स्थान प्राप्त करना, इसका प्रमाण है. 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना साकार हो रही है. 

प्रियंका गांधी ने इस रैंकिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर यूपी सरकार का खुद की पीठ थपथपाना वैसा ही है जैसे लापता MOUs के बल पर निवेश कराना. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं. फैक्ट्रियों में ताला है, बुनकर करघा बेच रहे हैं. वास्तव में यहां केवल ईज ऑफ डूइंग क्राइम और ईज ऑफ डूइंग घोटाला है.

Advertisement

केंद्र सरकार की इस रैंकिंग के मुताबिक पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश है, जबकि दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश. उसके बाद  तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और गुजरात का स्थान आता है.

   
इससे पहले 3 सितंबर को एक ट्वीट में प्रियंका ने कहा था कि युवाओं को रोजगार दिए बिना देश आत्मनिर्भर कैसे बनेगा. नोएडा में 7000 छोटी और मध्यम आकार की फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर हैं. नए रोजगारों का रास्ता बंद है. पुराने रोजगारों पर ताला बंद है. देश व प्रदेश का शासन झूठे विज्ञापनों और झूठ भरे भाषणों से चलाया जा रहा है. 

Advertisement
Advertisement