कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान पर अफसोस जाहिर किया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि बेमौसम बारिश के चलते यूपी के किसान भाइयों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है और दुख की इस घड़ी में वह किसानों के साथ हैं.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है. उनका यह ट्वीट शनिवार रात हुई बारिश व ओलावृष्टि के बाद आया है. प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश के मेरे किसान भाइयों की हजारों एकड़ फसल चौपट हो चुकी है. प्रियंका गांधी ने कहा कि फसल पकने के समय इस प्राकृतिक आपदा के कारण मेरे किसान भाइयों का बहुत नुकसान हुआ है. दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं.
बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि के चलते उत्तर प्रदेश के मेरे किसान भाइयों की हजारों एकड़ फसल चौपट हो चुकी है। फसल पकने के समय इस प्राकृतिक आपदा के कारण मेरे किसान भाईयों का बहुत नुकसान हुआ हैं। दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूँ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 7, 2019
दरअसल, शनिवार को यूपी के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओला गिरने के चलते किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस वक्त गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार है, ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है. किसानों के इसी दर्द पर पूर्वी यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अफसोस जाहिर किया है. उन्होंने लिखा है कि किसानों को काफी नुकसान हुआ है और दुख की इस घड़ी में वह किसानों के साथ हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी लगातार पूर्वी यूपी के दौरे कर रही हैं. उन्होंने प्रयागराज से वाराणसी तक बोट यात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया था. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी किसानों के लिए अलग से बजट बनाने का भी वादा किया है.