scorecardresearch
 

UP: अनीता यादव से मिलेंगी प्रियंका गांधी, महिला प्रस्तावक के साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई थी बदसलूकी

उत्तर प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) रविवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की अनीता यादव के साथ मुलाकात करेंगी.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनीता यादव से मिलेंगी प्रियंका
  • नामांकन के दौरान हुई थी बदसलूकी
  • तीन दिनों के यूपी दौरे पर हैं प्रियंका

उत्तर प्रदेश (UP Visit) के तीन दिवसीय दौरे पर गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की अनीता यादव (Anita Yadav) के साथ मुलाकात करेंगी. जिले के पसगवां की रहने वालीं अनीता यादव के साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बदसलूकी हुई थी.

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा और अनीता यादव की यह मुलाकात आज यानी शनिवार को होगी. प्रियंका गांधी और अनीता यादव के मुलाकात के बारे में बात करते हुए कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने इस बात की पुष्टि की. प्रियंका का आज यूपी का दूसरा दिन है. पहले दिन उन्होंने बीजेपी और योगी सरकार पर तीखा वार किया था. हाल ही में संपन्न हुए यूपी पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी दो घंटे तक मौन रही थीं. 

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि प्रदेश में किडनैपिंग हो रही है. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में इतनी हिंसा हुई, महिला के कपड़े खींचे गए. कई विभिन्न जिलों में प्रशासन की ओर से धमकी दी जा रही है. मालूम हो कि पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर प्रियंका गांधी ने पिछले दिनों एक फेसबुक पोस्ट भी लिखा था.

Advertisement

क्लिक करें: महिला प्रस्तावक से बदसलूकी पर क्या बोले UP के डिप्टी CM?

फेसबुक पोस्ट लिख बीजेपी पर बोला था हमला

प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा था कि क्या बीजेपी जान चुकी है कि उसके अंतिम दिन अब करीब हैं, इसलिए भारी हिंसा के जरिए लोकतंत्र के चीरहरण में व्यस्त है?  उन्होंने आगे कहा था कि बीजेपी द्वारा की गई हिंसा और गुंडागर्दी को पूरे प्रदेश की जनता ने देखा और उस पर गुस्सा भी जाहिर किया. 

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की गई थी.  इसके बाद यूपी सरकार ने एक्शन लेते हुए क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement