कृषि कानूनों के खिलाफ जारी लड़ाई में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को मथुरा में किसान महापंचायत को संबोधित किया. यहां प्रियंका के निशाने पर सीधे केंद्र की सरकार रही. इसी दौरान एक मौका ऐसा भी आया, जब बीच भाषण में प्रियंका गांधी स्टेज से नीचे उतरीं और नीचे किसी से मुलाकात की.
दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा ने यहां एक गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की. गैंगरेप पीड़िता ने प्रियंका गांधी से मदद की गुहार लगाई. कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने भी अपनी ओर से उन्हें पूरी मदद करने का भरोसा दिया.
ये सब तब हुआ, जब प्रियंका गांधी अपना भाषण शुरू कर चुकी थीं. तभी भीड़ में से निकलकर गैंगरेप पीड़िता सामने आई, तब प्रियंका ने अपना भाषण रोका और मंच से उतरकर पहले उनसे मुलाकात की.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने इससे पहले भी हाथरस और उन्नाव मसले को लगातार उठाया है और यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
किसान पंचायत मथुरा में कांग्रेस महासचिव श्रीमती @priyankagandhi जी की सभा।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 23, 2021
कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। सरकार के पास सिर्फ और सिर्फ एक विकल्प है कि वो तीनों काले कानून वापस ले।#किसान_की_आवाज़_काँग्रेस pic.twitter.com/BzfnUFEgrA
केंद्र सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी
मंगलवार को मथुरा की किसान महापंचायत में प्रियंका गांधी वाड्रा के निशाने पर केंद्र सरकार रही. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून सिर्फ अमीर कारोबारियों के हक में है, जबकि किसानों को इनसे कुछ फायदा नहीं होने वाला है.
प्रियंका गांधी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार आने पर इन कानूनों को वापस लिया जाएगा, तबतक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.