scorecardresearch
 

Prayagraj: प्रियंका गांधी ने पीड़ित दलित परिवार से की मुलाकात, कहा- यूपी में गरीबों, दलितों और किसानों की कोई सुनवाई नहीं

प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी गांव में मजदूरी करने वाले फूलचंद पासी, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या कर दी गई. सभी के खून से लथपथ शव सुबह घर के भीतर पड़े मिले थे. परिजनों ने पड़ोस के ही गुंडों पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
मृतक फूलचंद पासी के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी
मृतक फूलचंद पासी के परिजनों से मिलीं प्रियंका गांधी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी इलाहाबाद में फूलचंद पासी के परिवार से मिलीं
  • फूलचंद पासी समेत परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी
  • प्रियंका ने कहा, यूपी में कानून व्यवस्था की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के फाफामऊ स्‍थित गोहरी गांव पहुंचीं. जहां उन्होंने फूलचंद पासी के परिजनों से मुलाकात की. फूलचंद पासी समेत परिवार के 4 लोगों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी. पड़ोस के ही सामंती गुंडों पर हत्या का आरोप है. पीड़ित परिवार की महिलाओं ने कांग्रेस महासचिव से अपनी पीड़ा साझा की और आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने ही गुंडों को संरक्षण दिया था. 

Advertisement

पीड़ित दलित परिवार से मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव मीडिया से मुखातिब हुईं और कहा कि पीड़ित परिवार दहशत में है. पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. हत्‍याकांड से पहले परिवार जब शिकायत करने जाता था तो पुलिस वाले मजाक करते थे और उनकी हंसी उड़ाते थे.

महिलाओं, दलितों, किसानों और शोषितों के लिए न्याय नहीं
प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, आज संविधान दिवस है. इस देश में एक संविधान है. इस संविधान में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और घटना हो तो कार्रवाई होनी चाहिए. कैसे लगातार ऐसी घटनाएं होती जा रही हैं? फिर संविधान दिवस मनाने का क्या मतलब है? शासन-प्रशासन मदद नहीं कर रहा है. मैं जहां जहां जाती हूं, मुझे दिखता है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं, दलितों, किसानों और शोषितों के लिए न्याय नहीं है. सिर्फ उनके लिए न्‍याय है जिनकी सत्ता है. बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए न्याय है.

Advertisement
पीड़ित परिवार की महिलाओं ने कांग्रेस महासचिव से  अपना दुख बांटा.
पीड़ित परिवार की महिलाओं ने कांग्रेस महासचिव से अपना दुख बांटा.

ड्यूटी चले जाएंगे तो फिर दिक्कत होगी
मृतक परिवार के छोटे भाई और एसएसबी में जवान कृष्ण चंद भारतीय ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की और अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा, 'हम ड्यूटी चले जाएंगे तो फिर दिक्कत होगी. पुलिस ने समय से कार्रवाई की होती तो यह घटना नहीं होती. साथ ही पुराने दर्ज केस में समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. बीते 21 सितंबर को भी आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी. उसमें भी 7 दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ. जबकि उनकी तरफ से उसी दिन क्रॉस केस लिख दिया. मेरे भाई के ऊपर छेड़छाड़ का मुकदमा लिखा दिया. मैं दीपावली पर छुट्टी पर आया था. इतने बड़े नेता आ गए तो जरूर कुछ ना कुछ होगा. अगर यह नहीं आते तो कुछ नहीं होता. अब भरोसा है कि न्याय मिल सकता है.'

जानिए क्‍या है मामला 
प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी गांव में बुधवार रात एक ही परिवार के 4 सदस्‍यों की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई थी जिनके खून से लथपथ शव गुरुवार सुबह पुलिस को मिले थे. मृतकों में 50 वर्षीय फूलचंद पासी, उनकी पत्नी मीनू (45), बेटा शिव (10) और 17 साल की बेटी शामी शामिल हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement