scorecardresearch
 

प्रियंका की योगी सरकार से अपील- बुनकरों को मिले आर्थिक मदद, माफ हो बिजली बिल

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से योगी सरकार से अपील की गई है कि कोरोना संकट के बीच बुनकरों का बिजली बिल माफ किया जाए. साथ ही उनके परिवारों को आर्थिक मदद दी जाए.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट (फाइल)
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी की योगी सरकार से अपील
  • बुनकरों को मिले आर्थिक मदद: प्रियंका

कोरोना वायरस के कारण छोटे कारोबारियों और दिहाड़ी मजदूरों पर सबसे बड़ा असर पड़ा है. उत्तर प्रदेश में वाराणसी और आसपास के इलाकों में बुनकरों को भी इस संकट का असर झेलना पड़ रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को ट्वीट कर एक बार फिर इनका मुद्दा उठाया है और योगी सरकार से बुनकर परिवारों को आर्थिक मदद देने की अपील की है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने 13 मई को यूपी सरकार को पत्र लिखकर बुनकरों का बिजली बिल माफ करने व लॉकडॉउन से उपके संकट में मदद के लिए प्रत्येक बुनकर परिवार को 12000 रु प्रतिमाह देने का निवेदन किया था.’

कांग्रेस महासचिव ने लिखा कि बुनकरों की बुरी हालत को देखते हुए सरकार को तुरंत ये कदम उठाने चाहिए ताकि इस कला को बचाया जा सके.

गौरतलब है कि वाराणसी का बुनकर उद्योग विश्व में प्रसिद्ध है, लेकिन इस वक्त इन पर भी कोरोना वायरस और लॉकडाउन की मार पड़ी है. बीते दिन ही वाराणसी के साड़ी बुनकरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था. 

बुनकरों की ओर से कहा गया है कि कोरोना संकट के बीच भी बिजली की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं. ऐसे में करघा चलाना संभव नहीं रह गया है. उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद अंसारी ने कहा कि पावरलूम बुनकरों का बिजली रेट काफी बढ़ा दिया गया है.

दावा किया गया है कि पूरे प्रदेश में लगभग 3 लाख पावरलूम की मशीन है और इससे 15 लाख बुनकर सीधे जुड़े हुए हैं, 1 सितंबर से ये सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement