वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को संत रविदास की जन्मस्थली पर पूजा अर्चना की. आज संत रविदास का जन्म दिवस है. इस मौके पर वाराणसी के सिर गोवर्धन में स्थित संत रविदास मंदिर भीड़ उमड़ी है. यहां कई वीआईपी पहुंच रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा से पहले यहां केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे और पूजा अर्चना की.
इसके बाद प्रियंका यहां पर पहुंची. प्रियंका गांधी ने संत रविदास जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और संत रविदास की प्रार्थना की.
इसके बाद कांग्रेस नेता ने रविदासियों के सबसे पवित्र ग्रंथ गुरु रविदास अमृतवाणी पर भी माल्यार्पण किया. इसके बाद प्रियंका गांधी रविदासिया धर्म गुरु संत निरंजन दास महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की और कुछ देर उन्हीं के पास बैठकर उनसे बातचीत और हाल-चाल भी लिया.
"जो हम सहरी, सु मीत हमारा।"
समता, समभाव, सेवा एवं सद्भावना का गुरुमंत्र देकर एक आदर्श समाज बनाने की प्रेरणा देने वाले संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर वाराणसी में उनके चरणों में नमन करने का आज पुन: सौभाग्य मिला। श्री गुरु रविदास जी के गुरुमंत्र से सबका कल्याण हो। pic.twitter.com/IWbkOzhslz
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 27, 2021
प्रियंका गांधी मंदिर से निकल कर आगे बने पंडाल की ओर पहुंचीं, जहां संत रविदास की वाणी पर सत्संग में वह शरीक होने पहुंचीं.
इस मौके पर प्रियंका ने कहा कि संत रविदास ने हमें धर्म का सही अर्थ समझाया, जो कि सत्य के करीब है. प्रियंका ने कहा कि वह संत रविदास की शिक्षा और उनके मूल्यों में विश्वास करती हैं, उन्होंने कहा कि सच्चा धर्म लोगों को जोड़ता है. संत रविदास के भक्तों को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में आप लोगों की मदद कर इस धर्म का सच्चा पालन कर रही हैं. प्रियंका ने कहा कि राजनीति में भी आपसी सम्मान, प्रेम और करुणा का भाव कायम रहना चाहिए.