कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भले ही अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में नजर नहीं आते लेकिन उनके भांजे और प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा आजकल वहां देहाती माहौल का लुत्फ ले रहे हैं. राहुल गांधी की ही दर्ज पर रेहान न सिर्फ आम आदमी की तरह लोगों के साथ बैठकर खाना खा रहे हैं बल्कि छप्पर के नीचे रात भी गुजार रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, अमेठी में प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी का आना-जाना अक्सर लगा रहता है, हालांकि अब तक वे गुपचुप तरीके से ही यहां रहते थे, लेकिन इस बार रेहान ने अमेठी में कदम रखा उनकी तस्वीर सोशल साइट्स पर वायरल हो गई. गांधी परिवार के करीबियों का कहना है कि प्रियंका के बच्चे अमेठी जाकर गांव के माहौल और रहन-सहन से वाकिफ हो रहे हैं.
पूर्व प्रधान के घर गुजारी रात
बताया जा रहा है कि रेहान पांच जुलाई को अमेठी पहुंचे थे. वहां से वह सात जुलाई को गौरीगंज भी गए, दहां उन्होंने पूर्व प्रधान के घर खाना खाया और रात भी बिताई.
कहा जा रहा है कि रेहान राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं और यही वजह है कि उन्हें गांव के लोगों के रहन-सहन और तौर-तरीके सीखने के लिए अमेठी भेजा जाता रहा है.
प्रियंका गांधी के बेटे को लेकर अमेठी की जनता भी उत्साहित दिखी और उनके स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी. रेहान ने गांव वालों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. जो बाद में सोशल मीडिया में वायरल हो गईं.