उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के इज्जतनगर क्षेत्र में कथित रूप से धन के लेन-देन के विवाद को लेकर एक प्रॉपर्टी डीलर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी.
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने मंगलवार को बताया कि मिथिलापुरी कालोनी में सोमवार की रात राहुल नामक व्यक्ति ने नितिन गुप्ता (22) नामक प्रॉपर्टी डीलर को चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि नितिन को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मल्होत्रा ने बताया कि नितिन ने अपने मित्र तरुण के लिये राहुल के घर में एक कमरा किराये पर लिया था जिसके लिये उसने पेशगी के तौर पर एक हजार रुपये दिये थे. उन्होंने बताया कि बाद में राहुल ने तरुण को किराये पर कमरा देने से इनकार कर दिया था.
मल्होत्रा ने कहा कि गुजरी रात को नितिन राहुल से पेशगी के तौर पर दिये गये एक हजार रुपये लेने के लिये राहुल के घर गया था लेकिन वह वहां मौजूद नहीं था. इस पर नितिन ने घर में मौजूद महिलाओं से अभद्रता की थी. बाद में उसने नितिन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.