तीन दिन तक धरना देने के बाद भी पुलिस द्वारा जान मोहम्मद की गिरफ्तारी नहीं करने पर रविवार को बिसहड़ा मंदिर परिसर में 12 महिलाओं ने अनशन शुरू कर दिया. जान मोहम्मद भीड़ द्वारा पीटकर मारे गए अखलाक का भाई है.
आमरण अनशन पर बैठी हैं महिलाएं
ये महिलाएं अखलाक हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद युवकों के परिवार की हैं. साध्वी हरि सिद्धि गिरी के नेतृत्व में जेल में बंद लोगों के परिवार की लीलावती, सुनहरी, उर्मिला, शारदा, रचना, निर्मला, अनीता, कुसुम, ममता, कृष्णा, माया, निर्मला के अलावा साध्वी हरि सिद्धि मंदिर परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गईं हैं.
बिना सबूत नहीं होगी गिरफ्तारी
वहीं एसपी देहात अभिषेक यादव ने कहा, 'अनशन की जानकारी है. महिलाएं शांति पूर्ण अनशन कर रही हैं, उनकी मांग जान मोहम्मद की गिरफ्तारी है और इस मामले में जांच जारी है. साक्ष्यों के आधार पर ही गिरफ्तारी की जाएगी. अभी ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे गिरफ्तारी की जा सके.'