scorecardresearch
 

Pulwama Attack: उन्नाव के शहीद के घर की मिट्टी से महकेगी पुलवामा की जमीन

उन्नाव जिले के लाल अजीत कुमार आजाद के आंगन व स्मारक स्थल की माटी की खुशबू अब पुलवामा में भी महकेगी.

Advertisement
X
उन्नाव के शहीद अजीत का स्केच
उन्नाव के शहीद अजीत का स्केच

Advertisement

  • पुलवामा में शहीद हुए थे उन्नाव के जवान अजीत
  • घर की मिट्टी से महकेगी पुलवामा की जमीन

पुलवामा में 14 फरवरी को शहीद हुए उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के लाल अजीत कुमार आजाद के आंगन व स्मारक स्थल की माटी की खुशबू अब पुलवामा में भी महकेगी.

दरअसल, उन्नाव की मिट्टी से जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारत का नक्शा बनाया जाएगा, शहीदों के सम्मान में ये बीड़ा बेंगलुरु के शिक्षक उमेश जाधव ने उठाया है.

शहीद अजीत की पत्नी का कहना है कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि ऐसे भी देशभक्त हैं जो सभी शहीदों के घर की मिट्टी जमा कर रहे हैं. इस मिट्टी से पुलवामा में स्मारक बनाएंगे और देश का नक्शा बनाएंगे, हमें बहुत खुशी है.

ऐसा करने वाले शिक्षक उमेश गोपीनाथ जाधव का कहना है कि अब तक मैं 25 राज्य कवर कर चुका हूं और अब तक 32 पुलवामा के शहीदों को मिला हूं, पांच कारगिल के शहीदों को मिला हूं. आईटीबीपी, बीएसएफ अन्य पुलिस डिपार्टमेंट जहां पर भी वॉर मेमोरियल हैं, मैंने वहां से भी मिट्टी जमा की है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों की मिट्टी से पुलवामा में उसी जगह इंडिया का ऐतिहासिक मैप बनेगा जहां जवानों ने शहादत दी थी.

Advertisement
Advertisement