Kisan Nyay Mahapanchayat: 14 नवंबर को यानी कल रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने पीलीभीत (Pilibhit) के पूरनपुर (Puranpur) हरसिंहपुर गुरुद्वारा के प्रांगण में लखीमपुर किसान न्याय महापंचायत का आयोजन किया है. ये किसान न्याय महापंचायत किसान नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में होगी.
संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, इस महापंचायत में लखीमपुर हादसे में बीजेपी के मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा और उसके सहयोगियों द्वारा 4 किसानों, एक पत्रकार को मारने की घटना संदर्भ में न्याय की मांग की जाएगी. किसान नेताओं का कहना है इन लोगों को न्याय दिलाने के लिए इस महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है.
खास आरोपी को बचाने की कोशिश, FIR में घालमेल... लखीमपुर हिंसा पर 'सुप्रीम' सुनवाई की बड़ी बातें
इसमें हादसे में घायल हुए किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क के अलावा सुरजीत सिंह फूल हरपाल सिंह बुलारी गुरसेवक सिंह महार और दूसरे क्षेत्रीय किसान नेता पहुंच रहे हैं. जिसमे बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ जुटने का अनुमाना है. इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन भी तैयार है. खास बात ये है कि ये किसान महापंचायत बीजेपी सांसद वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र में हो रही है, वह कई बार किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं.
दरसअल, पिछले महीने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में चार किसान, चार बीजेपी कार्यकर्ता, एक पत्रकार की मौत हो गई थी. इस दिन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था. इसी दौरान लखीमपुर में एक एसयूवी कार ने चार किसानों को कुचल दिया.
लखीमपुर खीरी हिंसाः कोर्ट पहुंचे मारे गए पत्रकार के परिजन, 14 पर नामजद मुकदमे की मांग
इसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के 2 कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें एसयूवी कार किसानों को कुचलती हुई नजर आ रही थी.