Purvanchal Express Way: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे. इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे.
341 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी भी बनाई गई है, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान (Fighter Jets) उतर सकेंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद यहां एयर शो भी होगा. 3.2 किमी लंबी और 34 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी (Airstrip) सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के नजदीक बनाई गई है. इमरजेंसी और जंग जैसे हालात में वायुसेना के विमान यहां लैंड और टेकऑफ कर सकेंगे.
जिले के अधिकारियों के मुताबिक, एयर शो में लड़ाकू विमान 'टच एंड गो' परफॉर्म करेंगे. यानी, विमान उड़ते हुए ही हवाई पट्टी को टच करेंगे और फिर उड़ जाएंगे. इसमें सुखोई (Sukhoi), मिराज (Mirage), राफेल (Rafale), और AN-32 एयरक्राफ्ट शामिल होंगे.
हालांकि, उससे पहले इस हवाई पट्टी पर C-130 Hercules Plane उतरेगा. इस प्लेन में प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी यहां 1 घंटा 45 मिनट बिताएंगे. उनकी यहां एक रैली भी होगी और 45 मिनट तक एयर शो चलेगा.
सुल्तानपुर में होने वाले कार्यक्रम से पहले यहां सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इवेंट वेन्यू के आसपास भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. 6 जिलों के एसपी को तैनात किया गया है. आसपास के इलाकों को भगवा रंग से सजा दिया गया है. इसके साथ ही एयरस्ट्रिप और डिवाइडर को भी सजा दिया गया है.
रीब 341 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा. इसे बनाने में 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इसकी आधारशिला रखी थी.