पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों से होते हुए बिहार को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश की लाइफ लाइन बन जाएगा. लखनऊ के चारों तरफ बन रहा आउटर रिंग रोड का काम पूरा होते ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से नोएडा-दिल्ली पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा.
मौजूदा वक्त में लखनऊ को आगरा से जोड़ने वाला 301 किलोमीटर लम्बा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे लखनऊ के मोहान रोड से शुरू होता है. वहीं दूसरी तरफ 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ में चंदसराय गांव से गाजीपुर तक जाता है. लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सुल्तानपुर रोड से गुजरता है. इस समय दोनों ही एक्सप्रेस-वे के बीच करीब 40 किलोमीटर की दूरी है, जिसको तय करने में डेढ़ घंटे का वक्त लगता है.
लेकिन आउटर रिंग रोड तैयार होने के बाद यही दूरी 30 मिनट की रह जाएगी. लखनऊ के चारों तरफ बन रहा आउटर रिंग रोड दो भागों में तैयार हो रहा है. एक भाग लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के पास मोहान रोड से कानपुर रोड में बनी बंथरा, रायबरेली के कल्ली पश्चिम होते हुए गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड से जाएगा. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे से जो लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जाना चाहेंगे वह मोहान रोड से ही सीधे आउटर रिंग रोड पकड़ कर बनी कल्ली पश्चिम गोसाईगंज होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहुंचेंगे.
आउटर रिंग रोड और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सुल्तानपुर रोड पर ही मिलेंगे, जो सुल्तानपुर प्रयागराज स्टेट हाईवे से जुड़ेगा. हालांकि, आउटर रिंग रोड के इस हिस्से का काम शुरू होना बाकी है. आउटर रिंग रोड का पूरा प्रोजेक्ट मई 2022 तक पूरा होने का लक्ष्य है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ आउटर रिंग रोड का एक हिस्सा पूरा हो चुका है.
लखनऊ के चारों तरफ बन रहा 104 किलोमीटर लम्बा आउटर रिंग रोड बक्शी तालाब के डिगोई गांव से शुरू होकर कुर्सी रोड इंदिरा कैनाल होते हुए सुल्तानपुर रोड के एपीआई अंसल टाउनशिप से गुजरेगा, जो रायबरेली रोड के कल्ली पश्चिम कानपुर रोड के बनी होते हुए मोहन रोड तक जा रहा है. आउटर रिंग रोड का पहला हिस्सा बख्शी तालाब से गोसाईगंज रोड तक का पूरा हो चुका है.
ऐसा है आउटर रिंग रोड
ऐसे होगा सीधा फायदा
आउटर रिंग रोड के जरिए लखनऊ में भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा. लखनऊ होते हुए दूसरे शहरों में जाने वाले भारी वाहन आउटर रिंग रोड से ही निकलेंगे. भारी वाहन बगैर किसी ट्रैफिक जाम के सुल्तानपुर रोड से अयोध्या रोड कुर्सीरोड होते हुए सीतापुर रोड जा सकेंगे वहीं आउटर रिंग रोड का एक हिस्सा जिसे किसान पथ कहा गया है.
उसकी शुरुआत होने से गोरखपुर अयोध्या जाने वाले वाहन सुल्तानपुर वाराणसी के लिए जा सकेंगे. लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनवाए जा रहे इस आउटर रिंग रोड का काम पूरा होते ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे के बीच कनेक्टिविटी होगी तो जाहिर है गाजीपुर से दिल्ली का सफर भी आसान हो जाएगा.