समाजवादी पार्टी से MLC पुष्पराज उर्फ पंपी जैन के ठिकानों पर छापेमारी (pushpraj jain raid) के बाद अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने बीजेपी पर केंद्र की एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कन्नौज को बदनाम किया, वह बोले कि कन्नौज ने हमेशा जयचंदों को पहचाना है. अखिलेश ने आगे हिटलर का जिक्र करते हुए बीजेपी को प्रोपेगेंडा की सरकार बताया.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और यूपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पहले से पता था कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले सोहार्द की सुगंध कैसे पसंद करेंगे.
अखिलेश ने बताई पुष्पराज जैन के यहां छापा पड़ने की वजह
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव बोले कि बीजेपी सेंट्रल एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. अखिलेश ने कहा कि पहले (पीयूष जैन) जहां छापा पड़ा उससे समाजवादी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी की सेंट्रल एजेंसी तब पुष्पराज जैन को ढूंढने गई थी, लेकिन छापा कथित अपने ही सहयोगी पीयूष जैन के यहां मार दिया. वह बोले कि अब बीजेपी ने अपनी खीज निकालने के लिए इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापा पड़वाया है.
अखिलेश बोले कि कन्नौज सुगंध की राजधानी है. इत्र के व्यापार से कारोबारी और किसान दोनों जुड़े हैं. इससे कई अन्य करोबार भी जुड़े हैं. लेकिन लखनऊ और दिल्ली की केंद्र सरकार कन्नौज को बदनाम करने में लगी है.
सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले - अखिलेश
अखिलेश बोले कि जानबूझकर सपा को बदनाम किया गया. लेकिन दुख बात ये है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले तक कन्नौज जिसका इतिहास सुगंध और इत्र का है इसी से इसकी पहचान दुनिया में है उसको बदनाम करने में लगे हुए हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले यह सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे?
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा के लोग नफरत फैलाने वाले लोग हैं. जहां-जहां चुनाव होता है और उन्हें लगता है कि यह हार रहे हैं वहाँ ये छापा मारते हैं. मुझे वह दिन याद है जिस समय समाजवादी विजय रथ गाजीपुर से चला, सुबह से लेकर शाम और शाम से लेकर रात और सुबह जब लखनऊ पहुंचे थे और जब विजय रथ यात्रा समाप्त हुई तो उसके बाद सुनने में आया दिल्ली से तीन काले कानून वापस हो गए.
अखिलेश बोले कि बीजेपी को यूपी में अपनी हार दिखने लगी है. इसलिए उसके बड़े-बड़े नेता यूपी आ रहे हैं और आने वाले दिनों में नेताओं के साथ-साथ बीजेपी के सहयोगी भी और ज्यादा दिखाई देंगे. यहां उन्होंने इनकम टैक्स, ईडी आदि को बीजेपी का सहयोगी बताया. अखिलेश बोले कि सपा ने क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन किया है वहीं बीजेपी ने एजेंसियों से हाथ मिलाया है. अखिलेश बोले कि जहां-जहां चुनाव होते हैं उस राज्य में छापे पड़ते हैं.
अखिलेश बोले - कन्नौज ने हमेशा जयचंदों को भगाया है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि इत्र गंगा जमुनी तहजीब का हिस्सा है और यह गंगा जमुनी तहजीब की जो संस्कृति है उसको साथ लाता है. कन्नौज के लोगों ने हमेशा जयचंद को पहचाना है. इस बार भी जय चंदो को भगाया जाएगा.
बीजेपी को बताया प्रोपेगेंडा की सरकार, किया हिटलर का जिक्र
अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बीजेपी सरकार प्रोपेगेंडा की सरकार है. उन्होंने कहा कि हिटलर के वक्त में एक विभाग हुआ करता था प्रोपेगेंडा फैलने के लिए, लेकिन ये (बीजेपी) पूरी की पूरी प्रोपेगेंडा की सरकार है.
बीजेपी ने रोके सपा के काम - अखिलेश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सपा की सरकार के कामों को रोक दिया. उन्होंने कहा कि कन्नौज में इत्र का कारोबार बहुत बड़ा कारोबार है, बड़े लोगों को नौकरी, बड़े लोगों को रोजगार देता है, यहां एक परफ्यूमरी पार्क लाया गया था लेकिन उसकी सुध नहीं ली गई. लखनऊ में पैरामेडिकल कॉलेज शुरू होना चाहिए था, लेकिन काम ठप कर दिया. वह आगे बोले, 'BJP वालों ने कॉउ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया है. इंजीनियरिंग कॉलेज जैसा बना था, वैसे का वैसा ही आज पड़ा हुआ है.'