यूपी के कानपुर में साढ़ इलाके में शनिवार को करीब 15 फीट लंबा अजगर नहर में तैरता दिखाई दिया. शहर के अलग-अलग इलाकों में हाल के दिनों में 3 से ज्यादा अजगर लोगों को मिल चुके हैं. लेकिन पानी में तैरता हुआ विशाल अजगर पहली बार देखा गया है.
जानकारी के मुताबिक, तिवारीपुर इलाके से एक नहर गुजरती है, इसी नहर के किनारे आज कुछ लड़के जानवर चरा रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर नहर के किनारे लेटे विशालकाय अजगर पर पड़ी. पहले तो लड़कों ने सोचा कि अजगर मरा हुआ है. क्योंकि वह इस तरह लेटा था, जैसे उसमें जान ना हो.
पलक झपकते नहर में कूद गया
जैसे ही लड़कों ने डंडे से बाहर की तरफ खींचना चाहा तो अजगर पलक झपकते ही नहर में कूद गया. इसके बाद लड़के चिल्लाते रहे और अजगर नहर में तैरता हुआ चला गया.
अजगर मिलने से दहशत में लोग
अजगर करीब 15 फीट लंबा था. लोगों में दशहत देखी जा रही है. इस डर से कोई उसके पास नहीं गया. नहर में अजगर के मिलने से लोग चिंतित हैं. इसकी वजह ये है कि अक्सर आसपास के लड़के यहां नहाते हैं.
चश्मदीद की जुबानी
घटना के चश्मदीद जितेंद्र पाल ने बताया कि पहले तो लगा कि अजगर मरा हुआ पड़ा है. लेकिन जैसे ही डंडे से उसको खींचना चाहा तो वो एक पल में ही नहर में कूद गया. ये नजारा देखकर हम सभी दहशत में आ गए. ऐसा लग रहा था कि वो अजगर ना होकर एनाकोंडा हो. डर सता रहा है कि कहीं किसी दिन अजगर किसी को नुकसान ना पहुंचा दे.