उत्तर प्रदेश के कानपुर की एयरफोर्स कॉलोनी में आठ घंटे तक एक अजगर ने बवाल मचा डाला. एयरफोर्स के दर्जनों कर्मचारी मिलकर भी इसे पकड़ नहीं सके. एक अकेले वन कर्मचारी ने आखिरकार इस अजगर को पकड़ा.
वैसे तो हमारी एयरफोर्स की ताकत से बड़े बड़े दुश्मनों के छक्के छूट जाते हैं, लेकिन कानपुर में शुक्रवार को यही एयरफोर्स एक अजगर के आगे आठ घंटे तक चकरघिन्नी बनी रही. दरअसल कानपुर के लालबंगले इलाके में एयरफोर्स कॉलोनी है इस कॉलोनी के बिजली घर में सुबह कहीं से एक अजगर घुस आया लगभग 10 फीट लंबा यह अजगर बिजली हाउस में रखे ट्रांसफॉर्मर के ऊपर लिपट गया.
एयरफोर्स कर्मचारियों की नजर जब अजगर पर गई तो वे भी अचरज में पड़ गए. तुरंत एयरफोर्स सिपाहियों को बुलाया गया. उन्होंने अजगर को ट्रांसफॉर्मर से हटाने की बड़ी कोशिश की, लेकिन अजगर वहां से हिला तक नहीं. तब बिजलीघर की सप्लाई काटकर उसे निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन एयरफोर्स के सिपाही उसे निकाल नहीं पाए.
हार कर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी और शाम 4 बजे वन विभाग का सिर्फ एक सिपाही मौके पर आया. लेकिन उसने आते ही एक बड़ी बोरी में अकेले ही उस अजगर को पकड़ लिया. जिसे एयरफोर्स के कई जवान आठ घंटे तक हिला नहीं सके, अकेले वन कर्मचारी ने उसे बोरी में भरा और अपनी मोटरसाइकिल पर लादकर ले गया.