scorecardresearch
 

मुलायम सिंह के आदेश पर कौमी एकता दल का विलय SP में हो चुका है: शिवपाल यादव

हत्या के आरोपी अमनमणि त्रिपाठी को विधानसभा चुनाव का टिकट देने का भी शिवपाल ने बचाव किया. शिवपाल ने कहा कि अमनमणि को टिकट देने के मामले को मुद्दा न बनाया जाए. अभी सीबीआई जांच चल रही है और रिपोर्ट आनी बाकी है.

Advertisement
X
शिवपाल यादव
शिवपाल यादव

Advertisement

समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने आज यह कह कर सबको चौंका दिया की कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो चुका है. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह के कहने के बाद यह कदम उठाया गया. उनका बयान हैरान करने वाला इसलिए है क्योंकि पार्टी की तरफ से कभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया. कौमी एकता दल से हाथ मिलाने को लेकर ही शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के जबरदस्त जंग छिड़ गई थी.

शिवपाल यादव ने गुरुवार को लखनऊ के पार्टी दफ्तर में अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें 81 लोग हैं. पुरानी कार्यकारणी के ज्यादातर लोगों को मौका नहीं मिला है. कार्यकारिणी आमतौर पर पार्टी अध्यक्ष बनाता है. इससे पहले अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष थे.

Advertisement

शिवपाल यादव की बातों से यह भी साफ हो गया कि उनके और अखिलेश के बीच अभी भी गहरी खाई है. अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमन मणि त्रिपाठी को टिकट देने को लेकर अखिलेश यादव ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि टिकट कैसे दिया गया यह उन्हें नहीं पता. लेकिन शिवपाल यादव ने दावा किया की टिकट बंटवारे में मुलायम सिंह की ही नहीं बल्कि अखिलेश यादव की भी राय ली गई थी. अमनमणि त्रिपाठी पर अपनी पत्नी सारा के हत्या का आरोप है जिसकी सीबीआई जांच कर रही है.

जब से मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष का पद अखिलेश यादव से छीनकर शिवपाल यादव को दिया तबसे शिवपाल पार्टी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने में जुटे हुए हैं. अखिलेश यादव के कई करीबी भी लोगों को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाल दिया गया है और कई लोगों को किनारा कर दिया गया है.पार्टी से निकाले गए लोगों को वापस लिए जाने के सवाल पर शिवपाल यादव बचते हुए नजर आए और सिर्फ इतना ही कहा कि इस पर फैसला उनको नहीं बल्कि मुलायम सिंह यादव को लेना है.उधर अमनमणि त्रिपाठी को टिकट दिए जाने के विरोध में सारा की मां सीमा सिंह ने आज समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर आकर हंगामा किया. उनका कहना था कि अमरमणि त्रिपाठी जैसे अपराधी को टिकट दिए जाने के खिलाफ वह मुलायम सिंह और शिवपाल यादव से मिलना चाहती हैं लेकिन उनकी मुलाकात नहीं कराई जा रही है.

Advertisement
Advertisement